स्पीड ब्रेकर पर उछलकर पेड़ से टकराया और पलट गया हाइवा-दबने से सुपरवाइजर की मौत

Jumping on speed breaker, hit the tree and overturned the highway and killed the supervisor
स्पीड ब्रेकर पर उछलकर पेड़ से टकराया और पलट गया हाइवा-दबने से सुपरवाइजर की मौत
स्पीड ब्रेकर पर उछलकर पेड़ से टकराया और पलट गया हाइवा-दबने से सुपरवाइजर की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। रामनगर थाना अंतर्गत नारायणपुर में तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गया, जिसके नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सुशील पांडेय पुत्र गुरुप्रसाद पांडेय 26 वर्ष निवासी रनेही थाना कोठी, बीते काफी समय से पीडी कांस्ट्रक्शन कम्पनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। कम्पनी का काम इन दिनों रामनगर क्षेत्र में चल रहा है, जहां सोमवार सुबह वह साइड देखने जा रहा था। सुशील कम्पनी के ही एक हाइवा में बैठ गया, जिसके पीछे दूसरा हाइवा चल रहा था। दोनों के चालकों में आगे निकलने की होड़ मची थी। इसी दौरान हटवा कोठार के समीप आगे वाला हाइवा स्पीड ब्रेकर पर उछलने के बाद सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराकर पलट गया। हादसे में खुद को बचाने के लिए चालक ने दाहिने तरफ और सुपरवाइजर ने बाएं तरफ छलांग लगाई पर गाड़ी भी उसी तरफ गिरी, जिस तरफ सुशील कूदा था। हाइवा के नीचे दबने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 
परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से रोका
घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन आनन-फानन रामनगर पहुंच गए। लेकिन जब पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही शुरू की तो घर वालों ने यह कहते हुए विरोध कर दिया कि कम्पनी के द्वारा तीन माह से वेतन नहीं दिया जा रहा था, जिससे वह परेशान था। ऐसे में  मालिक को बुलाकर बात कराई जाए। उसके आने तक शव को हाथ नहीं लगाने देंगे। तमाम समझाइश का भी असर उन पर नहीं हुआ तो टीआई दिलीप पुरी ने पीडी कांस्ट्रक्शन के मालिक से सम्पर्क किया, जिसने अपने मैनेजर को भेजा पर मृतक के परिजन बात करने को राजी नहीं हुए। तब पुलिस ने एक बार फिर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया और वरिष्ठ अधिकारियों से बात कराई। अंतत: कम्पनी की तरफ से डेढ़ लाख आर्थिक सहायता और तीन माह का रुका हुआ वेतन तत्काल दिए जाने पर परिजनों ने विरोध खत्म कर दिया। तब जाकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
 

Created On :   26 Feb 2020 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story