जूनियर डॉक्टरों ने सिपाही को बंधक बनाकर पीटा- मेडिकल अस्पताल की घटना

Junior doctors made the soldier hostage, beaten-up, medical hospital
जूनियर डॉक्टरों ने सिपाही को बंधक बनाकर पीटा- मेडिकल अस्पताल की घटना
जूनियर डॉक्टरों ने सिपाही को बंधक बनाकर पीटा- मेडिकल अस्पताल की घटना

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । यहां मेडिकल कालेज में पुलिस आरक्षक एवं जूनियर डाक्टरों के बीच विवाद हो जाने पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार  एक्सीडेंट में घायल एक युवक के इलाज से जुड़े कागजात लेने मंडला से मेडिकल अस्पताल पहुंचे एक पुलिस कर्मी की जूनियर डॉक्टरों के साथ कहा सुनी हो गई। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया जिसके बाद सिपाही को जूडा की भीड़ ने पीटना शुरू कर दया। घायल सिपाही का आरोप है कि जूडा ने उसे बेवजह पीटने के बाद उसकी वर्दी भी फाड़ दी। वहीं डॉक्टरों का आरोप था कि काम के दौरान सिपाही ने ड्यूटी डॉक्टर के साथ अभद्रता करते हुए पहले हाथापाई की थी, जिसका विरोध करने पर वह वर्दी फाडऩे का ड्रामा करने लगा।
                                         गढ़ा थाना प्रभारी केएस बघेल ने बताया कि मंडला जिले में तैनात आरक्षक रंजीत ने शिकायत दी कि  सुबह एक प्रकरण में घायल युवक के इलाज संबंधी दस्तावेज लेने के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचा था, लेकिन कागजात मांगने पर ड्यूटी डॉक्टर मयंक केसरवानी भड़क उठे और विवाद करने लगे। इसी बीच उनके कई साथी डॉक्टर उसे घसीटते हुए कमरे के बाहर कोने में ले गए और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।इलाज से जुड़े कागजात लेने मंडला से मेडिकल अस्पताल पहुंचे एक पुलिस कर्मी की जूनियर डॉक्टरों के साथ कहा सुनी हो गई।वहीं जूनियर डॉक्टरों के साथ गढ़ा थाने पहुंचे डॉ. मयंक केसरवानी और अन्य ने शिकायत दी कि आरक्षक रंजीत अस्पताल पहुंचते ही जल्दबाजी में कागजात मांग रहा था, लेकिन वहां कई मरीजों का चैकअप चल रहा था, जिसके कारण डॉ. मयंक ने उसे कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा तो वह भड़क उठा और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। डॉ. मयंक को बचाने के लिए जूडा पहुंचे तो रंजीत ने अपनी वर्दी फाड़कर बेवजह के आरोप लगाने शुरू कर दिए।
 

 

Created On :   5 April 2018 2:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story