जूनियर लॉयर्स ने जलाया दिल्ली पुलिस का पुतला

Junior Lawyers burnt effigy of Delhi Police
जूनियर लॉयर्स ने जलाया दिल्ली पुलिस का पुतला
जूनियर लॉयर्स ने जलाया दिल्ली पुलिस का पुतला

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। अधिवक्ताओं के खिलाफ की गई कार्यवाही पर जूनियर लायर्स ने दमोहनाका चौक पर दिल्ली पुलिस का पुतला फूँका। शाम तकरीबन 6:30 बजे बड़ी संख्या में वकील एकजुट हुए और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जैसे ही प्रदर्शनकारियों ने पुतले को आग के हवाले करने की कोशिश की स्थानीय पुलिस ने छीनने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों पक्षों में झूमा-झपटी भी हुई। इसी बीच सीएसपी गोहलपुर देवेश पाठक भी पहुँच गए। इस दौरान मौके पर पहुँचे राममूर्ति मिश्रा, आलोक मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ नागरिकों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। इस दौरान स्टेट बार काउंसिल के सदस्य आदर्शमुनि त्रिवेदी, जिला अध्यक्ष संदीप शुक्ला, असीम त्रिवेदी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे। 
तहसील चौक पर आज प्रदर्शन- 
जूला के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत अवस्थी ने बताया कि 4 नवम्बर को मप्र जूनियर लायर्स एसोसिएशन और समस्त अधिवक्ताओं द्वारा शाम 4 बजे तहसील चौक पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान दिल्ली पुलिस का पुतला दहन किया जाएगा।
 

Created On :   4 Nov 2019 7:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story