- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लाँकडाउन में रोका तो आरक्षक के साथ...
लाँकडाउन में रोका तो आरक्षक के साथ की झूमाझपटी और अभद्रता- आरोपी पति-पत्नि गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लाँक डाडन में भी कुछ लोग तफरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं इतना ही नहीं यदि पुलिस इन्हें रोकती टाकती है तो ये पुलिस के साथ अभद्रता करने तथा मारपीट तक कर रहे हैं । एसे ही एक दंपत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें जेल की हवा खिलाई है । इस संबंध में थाना प्रभारी ओमती ए.पी.एस बघेल ने बताया कि 22-4-21 को रात लगभग 8 बजे आरक्षक मोहम्मद सलमान खान उम्र 25 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह थाना यातायात मालवीय चैक में आरक्षक के पद पर पदस्थ है दिनांक 21-4-21 केा सहायक उप निरीक्षक सुदर्शन प्रसाद प्रधान आरक्षक रामसहाय, आरक्षक रामनिवास यादव के साथ तीन पत्ती चैक में वाहन चैकिंग पर यातायात थाना से डियूटी कर रहा था । लॉकडाउन का पालन कराने के लिये आने जाने वालां केा रोककर पूछताछ कर अनावश्यक घूमने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही थी । शाम लगभग 6 बजे मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनएम 3578 को रोका जिसे अमजद चला रहा था तथा पीछे अमजद की पत्नी बैठी थी जब उसने रोका और निकलने के लिये पास मांगा तो अमजद ने नगर निगम का कार्ड फैंककर दिखाया तो रामनिवास ने कहा कि ज्यादा उत्तेजित नहीं हो फैंक कर कार्ड नहीं दिखाओ, तो अमजद गाली देने लगा, जिसे गाली देने से मना किया तो अमजद एवं अमजद की पत्नी उससे अभद्रता करते हुये शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किये एवं अमजद की पत्नी उससे झूमाझटकी करने लगी । रामनिवास जब वीडियो बनाने लगा तो अमजद की पत्नी ने मोबाइल झपटने की केाशिश एवं गाली गलौज कर झूठा आरोप लगाने लगी कि पुलिस वालों ने मुझे गालियां दी हैं । उपस्थित स्टाफ ने अमजद एंव अमजद की पत्नी को समझाने का प्रयास किये परन्तु दोनों पति पत्नि अभद्रता करते रहे। रिपोर्ट पर धारा 186, 353, 332, 294, 506, 34 भादवि एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर पति अमजद खान उम्र 38 वर्ष, पत्नि आरफा अंजुम उम्र 40 वर्ष दोनो निवासी नया मोहल्ला को सरगर्मी से तलाश कर प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां पत्नि आरफा अंजुम को जमानत पर रिहा करते हुये पति अमजद खान को न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया।
Created On :   24 April 2021 3:33 PM IST