शहर को कभी भी मुसीबत में डाल सकते हैं कबाडख़ाने और ज्वलनशील पदार्थों के गोदाम

Junkyard and flammable warehouses can get the city in trouble anytime
शहर को कभी भी मुसीबत में डाल सकते हैं कबाडख़ाने और ज्वलनशील पदार्थों के गोदाम
शहर को कभी भी मुसीबत में डाल सकते हैं कबाडख़ाने और ज्वलनशील पदार्थों के गोदाम

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मुम्बई के मानखुर्द इलाके के कबाडख़ाने में शुक्रवार की दोपहर भीषण अग्निकांड हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा दिया। दर्जनों दमकल वाहन आग पर काबू करने में जुटे रहे। भले ही यह आग शहर से 1100 किलोमीटर दूर लगी हो लेकिन इससे फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं क्योंकि हमारे यहाँ भी रहवासी क्षेत्रों में दर्जनों की संख्या में कबाडख़ाने हैं। इनसे भी कहीं अधिक संख्या में ज्वलनशील पदार्थों के गोदाम हैं, जो कि पॉश एरियों तक में परेशानी खड़ी करते हैं। चौंकाने वाली बात तो यह है कि ऐसे कबाडख़ानों और गोदामों की कोई सूची निगम के पास नहीं है। इनमें बहुत से ऐसी सँकरी गलियों में हैं जहाँ फायर ब्रिगेड नहीं पहुँच सकती। ईश्वर न करे कि इनमें कभी आग लगे लेकिन यदि ऐसा हुआ तो हजारों लोगों की जान से खिलवाड़ होगा। 
मुम्बई की आग पर जब नगर निगम के फायर ब्रिगेड अधिकारियों से यह जानकारी चाही गई कि शहर में ऐसे कितने कबाडख़ाने हैं, जिनके पास बाजार विभाग के लाइसेंस हैं और फायर ब्रिगेड की एनओसी है तो अधिकारियों का कहना था कि ऐसे किसी कबाडख़ाने को एनओसी जारी नहीं की गई और रही बात लाइसेंस की, तो बाजार विभाग ने भी हाथ खड़े कर लिए कि किसी भी कबाडख़ाने को लाइसेंस जारी किया गया है। अब चिंता करने की बारी आम शहरी नागरिक की है कि आखिर उनके घरों के आसपास खतरनाक गोदाम और कबाडख़ाने चल रहे हैं, जो कभी भी धधक सकते हैं लेकिन उनकी आग बुझाई नहीं जा सकेगी। 


 

Created On :   6 Feb 2021 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story