सिर्फ खबर में रखने जारी किया गया मेरे खिलाफ आदेश - नाइक

Just for kept in the news order given against me - Zakir Naik
सिर्फ खबर में रखने जारी किया गया मेरे खिलाफ आदेश - नाइक
सिर्फ खबर में रखने जारी किया गया मेरे खिलाफ आदेश - नाइक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विवादित इस्लाम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक ने पीएमएलए कोर्ट के आदेश को लेकर सफाई दी है। कोर्ट ने 19 जून को अपने एक आदेश में नाइक को 31 जुलाई तक अदालत में उपस्थित रहने का आदेश दिया था। उपस्थित न होने पर कोर्ट ने नाइक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की बात कही थी। न्यायालय के इस आदेश पर नाइक ने कहा है कि मेरे खिलाफ पहले से ही कोर्ट ने  साल 2017 में दो वारंट जारी किया है ऐसे में फिर से दोबारा वारंट जारी करने की क्या जरुरत है? जबकि मुझ पर लगाए गए आरोपों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के पास कोर्ई सबूत नहीं है।

इस तरह का कोर्ट का आदेश सिर्फ मुझे खबरों में रखेने के लिए जारी किए जा रहे है। ताकि दूसरे महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके। नाइक ने कहा है कि मुझे भारत की न्याय व्यवस्था पर भरोसा है पर यह के अभियोजन पक्ष पर यकीन नहीं है। इतिहास बताता है कि कई बेगुन्हा मुस्लिमों को जेल में रखा गया जिन्हें बाद में कोर्ट ने कई सालों बाद बरी किया। इसलिए मैं यहां अपना जीवन नहीं नष्ट करना चाहता। नाइक ने कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट मुझे दोषी पाए जाने तक गिरफ्तार न करने व जेल में न रखने के लिए लिखित में आदेश दे तो मैं भारत आकर अदालत में उपस्थित हो सकता हूं।  

 

Created On :   21 Jun 2019 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story