जेल में ज्योति जगताप को हर माह मिलेगी पांच किताबें, मिली अनुमति 

Jyoti Jagtap will get five books every month in jail, got permission
जेल में ज्योति जगताप को हर माह मिलेगी पांच किताबें, मिली अनुमति 
अदालत जेल में ज्योति जगताप को हर माह मिलेगी पांच किताबें, मिली अनुमति 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने एल्गार परिषद मामले में आरोपी ज्योति जगताप को जेल में हर महीने पांच किताबे मंगाने की अनुमति प्रदान कर दी है। जगताप कबीर कला मंच नामक संगठन की भी सदस्य है। इस संगठन को माओवादी विचारधारा के मुखौटे के रुप में देखा जाता है। जगताप मुंबई की भायखला महिला जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। जेल प्रशासन ने आरोपी जगताप की किताबों से जुड़ी मांग को अस्वीकार कर दिया था। इसलिए आरोपी ने कोर्ट में आवेदन दायर किया था। 

विशेष न्यायाधीश राजेश कटारिया ने आरोपी जगताप की जेल में किताब मंगाने की अनुमति देने के आवेदन को स्वीकार कर लिया है। न्यायाधीश ने अपने आदेश में साफ किया है कि आरोपी को किताब देने से पहले जेल अधीक्षक उसका सत्यापन करें। आरोपी को एक माह में  सिर्फ पांच शैक्षणिक अथवा सामान्य किताबे मंगाने की इजाजत होगी। ये किताबे वे अपने रिश्तेदार व वकील से मंगा सकेंगी। आदेश में कहा गया है कि आरोपी को प्रतिबंधित संगठन का प्रचार करनेवाली, आपत्तिजनक व अश्लील किताबे नहीं उपलब्ध कराई जाएंगी। जगताप को इस मामले में सितंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था। 

 

Created On :   6 Sept 2022 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story