सरकारी जमीन पर कब्जा करके खुलवा दी कलारी, वसूल रहा था किराया

Kalari was opened by occupying government land, was charging rent
सरकारी जमीन पर कब्जा करके खुलवा दी कलारी, वसूल रहा था किराया
सेठी नगर में अवैध रूप से संचालित हो रहे अहाते पर कार्रवाई, जमीन की हुई नपाई सरकारी जमीन पर कब्जा करके खुलवा दी कलारी, वसूल रहा था किराया

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रामपुर मांडवा बस्ती में 25 हजार वर्गफीट शासकीय जमीन पर कब्जा करने वाले बदमाश गोल्डी सोनकर के भाई मनोज उर्फ बाबा सोनकर ने भी सेठी नगर में शासकीय जमीन पर कब्जा कर मकान तान दिया है। वहीं कुछ हिस्से में कलारी संचालित हो रही है और इससे हर माह 70 हजार रुपये किराया वसूला जा रहा था। जानकारी लगने पर पुलिस प्रशासन व ननि की टीम ने जमीन की नपाई की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 व 36 के तहत कार्रवाई की है।
टीआई एसपीएस बघेल ने बताया कि गोल्डी सोनकर व उसके भाई द्वारा शासकीय जमीनों पर कब्जे की शिकायतें मिली थीं। मंगलवार को पुलिस, राजस्व व ननि अमले द्वारा सेठी नगर पहुँचकर जाँच की गई और जिस जमीन पर कलारी संचालित हो रही है, उसकी नपाई कराई गई है। इस मामले में तहसीलदार राजेंद्र शुक्ला द्वारा एक प्रतिवेदन तैयार कर जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।  

 

Created On :   13 Dec 2022 10:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story