अब ठाणे पुलिस की हिरासत में है कालीचरण महाराज

Kalicharan Maharaj is now in Thane police custody
अब ठाणे पुलिस की हिरासत में है कालीचरण महाराज
महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामला अब ठाणे पुलिस की हिरासत में है कालीचरण महाराज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा के मामले में ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को गिरफ्तार किया है। राज्य के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने नौपाडा पुलिस स्टेशन में कालीचरण महाराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। कालीचरण ने बीते 26 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित धर्म संसद के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। सीनियर इंस्पेक्टर एसएन धुमाल के मुताबिक कालीचरण को हिरासत में लेने ठाणे पुलिस के एक अधिकारी समेत आठ कांस्टेबलों की टीम छत्तीसगढ़ गई थी। इसी तरह के मामले में जेल में बंद कालीचरण को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया जहां से ठाणे पुलिस को उसकी ट्रांजिट रिमांड मिल गई। उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले वर्धा पुलिस इसी मामले में कालीचरण को हिरासत में ले चुकी है। जबकि 19 दिसंबर को शिवप्रताप दिन के मौके पर दिए भाषण के मामले में पुणे पुलिस ने भी कालीचरण महाराज को गिरफ्तार किया था। कालीचरण के खिलाफ एक कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में ठाणे की कोलसेवाडी पुलिस ने भी मामला दर्ज किया है। कालीचरण महाराज उर्फ उर्फ अभिजीत सारंग मूल रूप से अकोला के शिवाजी नगर का रहने वाला है। अकोला में भी उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।      

Created On :   20 Jan 2022 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story