- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Kamal Khan did not get relief - will not be able to comment against Bhagnani
कमाल खान को नहीं मिली राहत: फिल्म निर्मात भगनानी के खिलाफ नहीं कर सकेंगे टिप्पणी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने उस आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है जिसके तहत अभिनेता कमाल खान को फिल्म निर्माता वाशु भागनानी के खिलाफ किसी प्रकार ट्विट, वीडियों तथा आरोपों के प्रकाशित-प्रसारित करने से रोक दिया था। इस तरह से फिलहाल कोर्ट से खान को राहत नहीं मिली है। मामला खान द्वारा कथित तौर पर फिल्म निर्माता वाशु भागनानी के खिलाफ मानहानिपूर्ण ट्विट करने व उन पर उनके परिवार तथा कारोबार को लेकर आधारहीन आरोप लगाने का है। जिसको लेकर भागनानी ने खान के खिलाफ हाईकोर्ट में मानहानि का दावा दायर किया है और एक करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है। दावे में भागनानी ने कहा है कि खान उनके खिलाफ जानबूझकर मानहानिपूर्ण पोस्ट करने का अभियान चला रहे हैं। जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जा सके और उनकी छवि को धूमिल किया जा सके।
इस दावे पर सुनवाई के बाद एकल न्यायमूर्ति एके मेनन ने खान को फिल्म निर्माता भागनानी के खिलाफ इस दावे का निपटारा होने तक किसी प्रकार ट्विट व वीडियों व आरोपों के प्रकाशित व प्रसारित करने से रोक दिया था। खान ने इस आदेश के खिलाफ न्यायमूर्ति एसजे काथावाला व न्यायमूर्ति मिलिंद जाधव खंडपीठ के सामने अपील की लेकिन खंडपीठ ने एकल न्यायमूर्ति के आदेश में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया और एकल न्यायमूर्ति 12 सप्ताह के भीतर इस मामले की निपटारा करने को कहा।
खान की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता अशोक सरावगी ने खंडपीठ के सामने दावा किया कि मेरे मुवक्किल फिल्म समीक्षक हैं। उनका इरादा किसी की मानहानि करना नहीं है। मेरे मुवक्किल सिर्फ फिल्म की समीक्षा करते हैं। इसलिए मेरे मुवक्किल ने सिर्फ भागनानी की फिल्म पर टिप्पणी की है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दुर्घटना: भिंड व सतना में 7 बच्चों की डूबकर मौत, शिवराज व कमल नाथ ने शोक जताया
दक्षिण भारतीय सुपरस्टार: कमल हासन ने तमिलनाडु सरकार से लगाई गुहार, कहा- अवैध रेत खनन की विस्तृत जांच की जाए
Birthday: 70 साल के हुए Mammootty , कमल हसन ने कुछ इस तरह दी बधाई
मध्य प्रदेश: जानें क्यों पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह से कहा- आप अपना नाम सलमान खान रखे लें
Fake News: नीलकमल ने डस्टबिन पर छापे पाकिस्तान मुर्दाबाद के स्टिकर, जानें वायरल पोस्ट की सच्चाई