कंगना-रंगोली पर सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने का आरोप, मुंबई पुलिस ने भेजा समन

Kangana-Rangoli accused of inciting communal sentiments, Mumbai police sent summons
कंगना-रंगोली पर सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने का आरोप, मुंबई पुलिस ने भेजा समन
कंगना-रंगोली पर सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने का आरोप, मुंबई पुलिस ने भेजा समन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। समुदायों के बीच नफरत फैलाने और देशद्रोह के मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत और उसकी बहन रंगोली चंदेल को मुंबई पुलिस ने समन भेजकर एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। इस बार दोनों को 10 नवंबर को पुलिस के सवालों के जवाब देने के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन में हाजिर रहने को कहा गया है। इससे पहले दोनों बहनों को 21 अक्टूबर को नोटिस भेजा गया था और कंगना को 26 अक्टूबर जबकि रंगोली को 27 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन अपने वकील के जरिए भेजे समन के जवाब में दोनों ने कहा था कि वे अपने चचेरे भाई की शादी के चलते से फिलहाल हिमाचल प्रदेश में हैं। 

दोनों ने पुलिस से कहा था कि उन्हें 15 नवंबर के बाद पूछताछ के लिए बुलाया जाए, लेकिन पुलिस ने दोनों को उससे पहले ही पूछताछ के लिए तलब कर लिया है। फिटनेस ट्रेनर और कास्टिंग डायरेक्टर मुनव्वर अली सैयद ने कंगना और  रंगोली के कुछ ट्वीट का हवाला देते हुए अदालत में कार्रवाई की मांग करते हुए याचिका दाखिल की थी। बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने पुलिस से मामले की जांच करने को कहा था। जिसके बाद बांद्रा पुलिस ने कंगना और रंगोली के खिलाफ समुदायों के बीच दुश्मनी बढ़ाने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने और देशद्रोह के आरोप में आईपीसी की धारा 153 ए, 295 ए, 124 ए और 24 के तहत  एफआईआर दर्ज कर लिया था।


 

Created On :   3 Nov 2020 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story