कंगना ने हाईकोर्ट में बीएमसी को दिया जवाब- बंगले में नहीं किया कोई अवैध निर्माण

Kangana responded to BMC in High Court - no illegal construction in bungalow
कंगना ने हाईकोर्ट में बीएमसी को दिया जवाब- बंगले में नहीं किया कोई अवैध निर्माण
कंगना ने हाईकोर्ट में बीएमसी को दिया जवाब- बंगले में नहीं किया कोई अवैध निर्माण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोमवार को एक बार फिर बॉम्बे हाईकोर्ट में मुंबई महानगरपालिका के उन आरोपों का खंडन किया है। जिसमें मनपा ने कंगना पर अपने बंगले में अवैध निर्माण करने का आरोप लगाया है। मनपा के हलफनामे के जवाब में कोर्ट में दायर किए गए जवाब में कंगना ने कहा कि उसने बंगले में न तो कोई ढांचागत बदलाव किया है और न ही अवैध निर्माण। इस मामले से संबंधित याचिका पर मंगलवार को न्यायमूर्ति एस जे काथावाला की खंडपीठ के सामने सुनवाई होगी।

हलफनामे में मनपा ने कहा है कि कंगना की दो करोड़ रुपए के हर्जाने से जुडी मांग आधारहीन है। इसलिए कंगना कि याचिका को खारिज किया जाए और उस पर ही जुर्माना लगाया जाए। याचिका में कंगना ने दावा किया है कि मनपा की ओर से उसके घर को गिराने के संबंध में की गई कार्रवाई से 40 प्रतिशत तक का संपत्ति का नुकसान हुआ है। इसलिए मनपा को उसे दो करोड़ रुपए मुआवजा देने का निर्देश दिया जाए। 

 
 

Created On :   21 Sep 2020 1:43 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story