दूसरे कोर्ट में मामला ट्रांसफर कराना चाहती है कंगना, अख्तर ने किया विरोध

Kangana wants transferred case to another court, Akhtar protested
दूसरे कोर्ट में मामला ट्रांसफर कराना चाहती है कंगना, अख्तर ने किया विरोध
मानहानि मामला दूसरे कोर्ट में मामला ट्रांसफर कराना चाहती है कंगना, अख्तर ने किया विरोध

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गीतकार जावेद अख्तर ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में दायर किए जवाब में दावा किया है कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की ओर से उनकी आपराधिक मानहानि से जुड़ी शिकायत को दूसरी कोर्ट में स्थानांतरित करने की मांग से जुड़ा आवेदन सारहीन है। रनौत के इस आवेदन में कोई दम नहीं है। रनौत ने यह आवेदन मामले की सुनवाई में देरी करने के उद्देश्य से दायर किया है। पिछली सुनवाई के दौरान रनौत ने अंधेरी कोर्ट में अपने वकील के माध्यम से कहा था कि उनका इस कोर्ट से भरोसा उठ गया है। क्योंकि कोर्ट ने अप्रत्यक्ष रुप से उपस्थित न होने पर वारंट जारी करने की बात कह कर धमकाया था। इस दौरान रनौत ने कोर्ट में आवेदन दायर कर गीतकार अख्तर की ओर से की गई आपाराधिक मानहानि की शिकायत को दूसरे कोर्ट में स्थानांतरित करने का आग्रह किया था।

गीतकार अख्तर ने अपने वकील जय भारद्वाज के मार्फत कोर्ट को दिए गए अपने लिखित जवाब में दावा किया है कि रनौत का मेरे मुवक्किल (अख्तर) की मानहानि की शिकायत को दूसरी कोर्ट में स्थानांतरित करने से जुड़ा आवेदन सारहीन है। इसमें कोई दम नहीं है। इसे सीधे खारिज कर दिया जाए। यह सिर्फ मामले की सुनवाई में देरी करने के इरादे से दायर किया गया है। आवेदन को स्थानांतरित करने को लेकर रनौत ने जिन कारणों का उल्लेख किया है, उनका मामले की सात महीने की सुनवाई के बाद पहली बार जिक्र किया गया है। वह भी तब जब रनौत को समन जारी किया जा चुका है। यह सिर्फ मामले की सुनवाई में देरी करने के इरादे को दर्शाता है। कोर्ट ने रनौत के आवेदन पर 18 अक्टूबर 2021 को सुनवाई रखी है। 

 

Created On :   1 Oct 2021 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story