- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कंगना को कड़ी फटकार - अगली सुनवाई...
कंगना को कड़ी फटकार - अगली सुनवाई में पेश होना जरूरी नहीं तो जारी हो सकता है वारंट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर की अंधेरी कोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को मंगलवार को उपस्थिति से आखरी बार छूट देते हुए अगली तारीख यानी एक सितंबर 2021 को हाजिर रहने का निर्देश दिया। मंगलवार को मैजिस्ट्रेट आरआर खान के सामने इस मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान कंगना के खिलाफ मुकदमा करने वाले गीतकार जावेद अख्तर के वकील ने आवेदन दायर कर रनौत के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने का आग्रह किया, लेकिन मैजिस्ट्रेट ने इसे खारिज कर दिया। मैजिस्ट्रेट ने कहा कि यदि अगली सुनवाई के दौरान रनौत कोर्ट में उपस्थित नहीं होती हैं, तो वारंट जारी करने पर विचार किया जाएगा। कोर्ट में गीतकार जावेद अख्तर की ओर से रनौत के खिलाफ की गई मानहानि की शिकायत पर सुनवाई चल रही है।
दरअसल रनौत ने अपने वाकील के माध्यम से पेश आ रही दिक्कतों का हवाला देकर कोर्ट में उपस्थिति को लेकर स्थाई छूट देने का आग्रह किया था। इसका विरोध करते हुए अख्तर के वकील ने रनौत के खिलाफ वारंट जारी करने का निवेदन किया, लेकिन मैजिस्ट्रेट ने इस पर विचार करने से इंकार कर दिया और एक दिन के लिए रनौत को अदालत में उपस्थिति से छूट प्रदान कर दी।
गौरतलब है कि अख्तर ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू के दौरान कही गई बातों को आधार बनाकर कोर्ट में रनौत के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत की है। शिकायत में अख्तर ने कहा है कि रनौत की बातों से उनकी प्रतिष्ठा व सम्मान को छति पहुंची है।
Created On :   27 July 2021 6:26 PM IST