नहीं निकाली जा सकेंगी काँवड़ यात्राएँ

नहीं निकाली जा सकेंगी काँवड़ यात्राएँ



-पुलिस कंट्रोल रूम में काँवड़ यात्रा समितियों की बैठक
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन, रैली व जुलूस पूरी तरह प्रतिबंधित किए गए हैं। इससे अवगत कराने के िलए पुलिस कंट्रोल रूम में काँवड़ यात्रा समितियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी को शासन के निर्णय से अवगत कराते हुए बताया गया कि सावन मास पर निकाली जाने वाली काँवड़ यात्राएँ प्रतिबंधित रहेंगी।
सावन मास के दौरान निकाली जाने वाली काँवड़ यात्रा को लेकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर बुलाई गई बैठक में एडीएम हर्ष दीक्षित, एएसपी रोहित काशवानी, गोपाल खांडेल की मौजूदगी में काँवड़ समितियों के सदस्यों को अवगत कराया गया कि कोरोना संक्रमण के चलते शासन द्वारा जो गाइडलाइन तय की गई है उसके मुताबिक सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों जिनमें जनसूमह एकत्रित हों, ऐसे कार्यक्रम पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। अत: शासन की गाइडलाइन का पालन कराने के िलए काँवड़ यात्राएँ नहीं निकाली जा सकेंगी। बैठक में काँवड़ यात्रा समिति की ओर से शिव यादव, विशाल तिवारी, भारत यादव, पं. लक्ष्मी नारायण शुक्ल, राजेंद्र मिश्रा, शिव प्रजापति, सीएसपी रांझी एमपी प्रजापति, उप-पुलिस अधीक्षक अपराध अशोक तिवारी एवं रांझी खमरिया थाना प्रभारी मौजूद थे।

Created On :   25 July 2021 11:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story