अर्णब के खिलाफ मुकदमा लड़ने हर तारीख कपिल सिब्बल को मिलते हैं 10 लाख 

Kapil Sibbal gets 10 lakhs on every date to fight a case against Arnab
अर्णब के खिलाफ मुकदमा लड़ने हर तारीख कपिल सिब्बल को मिलते हैं 10 लाख 
अर्णब के खिलाफ मुकदमा लड़ने हर तारीख कपिल सिब्बल को मिलते हैं 10 लाख 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने रिपब्लिक टीवी और उसके मालिक अर्णब गोस्वामी के साथ चल रही कानूनी लड़ाई में अपना पक्ष रखने के लिए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल की नियुक्ति की है। इसके अलावा राहुल चिटणीस को भी वकील नियुक्त किया गया है। सिब्बल को हर सुनवाई में राज्य सरकार का पक्ष रखने के लिए 10 लाख रुपए, जबकि चिटणीस को डेढ़ लाख रुपए दिए जाएंगे। यानी हर सुनवाई पर वकीलों की फीस के रुप में राज्य सरकार साढ़े ग्यारह लाख रुपए खर्च करेगी। इसको लेकर विपक्ष ने सरकार की आलोचना की है। 

भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने शासनादेश की प्रति ट्वीट करते हुए लिखा कि अर्णब गोस्वामी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए कपिल सिब्बल को हर सुनवाई पर 10 लाख रुपए मिलेंगे। बदले की राजनीति के लिए सरकार के पास खूब पैसा है, लेकिन किसानों के लिए पैसा नहीं है। सरकार सत्ता में बैठे मुठ्ठीभर लोगों के फायदे के लिए ही काम कर रही है। जनता भगवान के भरोसे है। बता दें कि सरकार की ओर से सोमवार को जारी शासनादेश के मुताबिक अर्णब ने राज्य सरकार के खिलाफ बांबे हाईकोर्ट में जो मुकदमा दायर किया है, उस मामले में कपिल सिब्बल का महाराष्ट्र सरकार का वकील नियुक्त किया गया है। इस आदेश पर उपसचिव (विधी) किशोर भालेराव के हस्ताक्षर हैं। मामले में सिब्बल की नियुक्ति 8 अगस्त को ही कर दी गई थी ।लेकिन मानधन को लेकर अब आदेश जारी हुआ है।

 
            
 
 

 
 
 
 

Created On :   21 Oct 2020 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story