कर्मवीर शर्मा ने जबलपुर के कलेक्टर का पदभार संभाला - कहा मिल-जुलकर करेंगे शहर का विकास 

Karmaveer Sharma took over as the Collector of Jabalpur - said that together we will develop the city
कर्मवीर शर्मा ने जबलपुर के कलेक्टर का पदभार संभाला - कहा मिल-जुलकर करेंगे शहर का विकास 
कर्मवीर शर्मा ने जबलपुर के कलेक्टर का पदभार संभाला - कहा मिल-जुलकर करेंगे शहर का विकास 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2010 बैच के अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने आज जबलपुर जिले के कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया है । उन्हें विदा लेते कलेक्टर भरत यादव ने कार्यभार सौंपा । इस अवसर पर श्री शर्मा ने बताया कि सभी के सहयोग से शहर का विकास किया जाएगा। जबलपुर कलेक्टर पद की जिम्मेदारी शासन ने 2010 बैच के आईएएस कर्मवीर शर्मा को सौंपी गई है। श्री शर्मा  पन्ना कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे। वे आज सुबह जबलपुर पहुँचें और दोपहर को उन्होंने पदभार ग्रहण किया । 
जनता का मिला सहयोग
 जबलपुर कलेक्टर रहे भरत यादव का तबादला आयुक्त मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल भोपाल हो गया है।  लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद 29 मई 2019 को जबलपुर कलेक्टर पद की जवाबदारी उन्होंने सँभाली थी। कोरोना वायरस का पेशेंट प्रदेश में सबसे पहले जबलपुर में मिलने के बाद उन्होंने प्रोटोकॉल का जिले की जनता से पालन कराया और लगातार इस मामले में पूरी सतर्कता बरतते हुए कार्य किया। उन्होंने कहा कि जनता का जो सहयोग उन्हें जबलपुर में मिला है वह अन्य किसी जिले में नहीं मिला। जबलपुर में काम करने की बहुत संभावनाएँ हैं।
 

Created On :   22 Aug 2020 8:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story