- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- यूनिपोल की लोकेशन लिस्ट में कटंगा...
यूनिपोल की लोकेशन लिस्ट में कटंगा तिराहा तो शामिल ही नहीं, फिर भी एक साथ लगाए 5 स्ट्रक्चर
अंधेरगर्दी - केवल बिजली के पोल लगाने के बदले प्लानेट एडवरटाइजर्स एजेंसी कर रही मनमानी शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं, नियम 3 वर्ष का फिर भी 15 साल के लिए बेच दी जमीन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कटंगा तिराहे पर यूनिपोल की रेल लगाने वाली एजेंसी के पास वहाँ एक भी यूनिपोल लगाने की अनुमति नहीं है। यह खुलासा होने के बाद भी निगम के अधिकारियों की इतनी हिम्मत नहीं पड़ रही है कि वे एजेंसी पर कार्रवाई कर सकें। इसका कारण है कि एजेंसी संचालक ऊँची राजनीतिक पकड़ रखता है। इसी के चलते उसे हर बार केवल नोटिस जारी होते हैं और कार्रवाई के बदले निगम अधिकारी उसके सामने नतमस्तक होकर लौट आते हैं। एजेंसी को बिजली के पोल लगाने के बदले नर्मदा रोड पर 15 सालों तक यूनिपोल लगाने की अनुमति दी गई है। उसका क्षेत्र जहाँ से पोल शुरू होते हैं वहाँ से है। तिराहों और चौराहों पर यूनिपोल या किसी भी प्रकार का डिस्प्ले प्रतिबंधित है। इन सबके बाद भी ठीक तिराहे पर 5 यूनिपोल लगाए गए हैं, जिनमें से 2 को एक कर दिया गया है जो कि पूरी तरह गैर कानूनी है।
बताया जाता है कि निगम में एक दूसरी एजेंसी ने शिकायत दर्ज कराई है कि कटंगा तिराहे पर उसे केवल एक यूनिपोल लगाने की अनुमति प्रदान की गई है, क्योकि कटंगा तिराहा उसके कार्य क्षेत्र में आवंटित हुआ है, किन्तु मीडिया पॉलिसी के नियमों को देखते हुए उसने वहाँ यूनिपोल नहीं लगाया था, लेकिन बाद में प्लानेट एजेंसी ने एक साथ 5 यूनिपोल लगा दिए जिससे उसने निगम में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि निगम ने यूनिपोल के लिए जो लोकेशन लिस्ट जारी की थी उसमें कटंगा तिराहे पर केवल एक ही यूनिपोल की अनुमति है। एजेंसी ने माँग की है कि तत्काल ही कटंगा तिराहे के सभी अवैध यूनिपोल हटाए जाएँ।
अवैध घोषित होने के बाद भी डर रहे निगम अधिकारी
ट्रांसफॉर्मर के पास ही लगा दिया यूनिपोल
एजेंसी ने मनमानी की तमाम हदें पार कर दीं और तिराहे पर रामपुर की ओर से आकर गोरखपुर की ओर जाने वाले लेफ्ट टर्न पर ट्रांसफॉर्मर के ठीक बगल में ही यूनिपोल लगा दिया गया है। मीडिया पॉलिसी में इस बात का साफ उल्लेख है कि बिजली की लाइनों और ट्रांसफॉर्मर के आसपास यूनिपोल के भारी भरकम स्ट्रक्चर नहीं लगाए जा सकते हैं, क्याकि इनसे हमेशा ही हादसे का भय रहेगा।
मीडिया पॉलिसी के अनुसार किसी भी चौराहे और तिराहे पर होर्डिंग, यूनिपोल या अन्य किसी भी प्रकार का स्ट्रक्चर नहीं लगाया जा सकता है। इस नियम के अनुसार कटंगा तिराहे पर लगे यूनिपोल वैसे भी अवैध घोषित हो जाते हैं और यही वजह पर्याप्त है कि निगम इन यूनिपोल को उखाड़कर फेंक दे, लेकिन कमीशन और नेतागिरी के चक्कर में निगम अधिकारी कुछ नहीं कर पा रहे हैं।
निगम के अफसरों की मनमानी
नगर निगम के अधिकारियों ने इतनी अंधेरगर्दी की है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। नर्मदा रोड पर यूनिपोल, कियोस्क आदि लगाने का टेंडर बिजली विभाग की ओर से जारी किया गया था और 3 के बदले पूरे 15 सालों के लिए टेंडर दिया गया। इतने सालों तक निगम को इन यूनिपोल और कियोस्क से एक पैसा नहीं मिलेगा। ऐसे में कम से कम नियमों का पालन तो कराया ही जा सकता है।
Created On :   25 Feb 2021 3:34 PM IST