छात्रा से रेप मामला : 16 मार्च को सुनवाई, कटारे की गिरफ्तारी पर रोक बरकरार

Katares arrest has been postponed till March 16 by high court
छात्रा से रेप मामला : 16 मार्च को सुनवाई, कटारे की गिरफ्तारी पर रोक बरकरार
छात्रा से रेप मामला : 16 मार्च को सुनवाई, कटारे की गिरफ्तारी पर रोक बरकरार

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। माखनलाल यूनिर्सिटी में जर्नलिज्म की छात्रा से रेप के आरोप में फंसे कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को गिरफ्तारी से एक बार फिर राहत मिली है। हाईकोर्ट ने 16 मार्च तक कटारे की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने विधायक हेमन्त कटारे के खिलाफ भोपाल के दो थानों में दर्ज एफआईआर के विवेचना अधिकारियों को तलब किया है।

गौरतलब है कि मामले में हेमंत कटारे ने खुद के खिलाफ दर्ज FIR को निरस्त करने के लिए याचिका दायर की थी। इस मामले में पहले कटारे को 6 मार्च तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। मंगलवार को हुई सुनवाई के बाद जस्टिस अतुल श्रीधरन की एकलपीठ ने मामले पर हुई सुनवाई 16 मार्च तक के लिए मुल्तवी करके कटारे की गिरफ्तारी पर रोक बरकरार रखी है।

बता दें कि माखनलाल यूनिवर्सिटी की छात्रा ने अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर बलात्कार के आरोप लगाए थे। छात्रा की मां ने भी कटारे पर किडनैपिंग और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए थे। इन शिकायतों के आधार पर कटारे के खिलाफ 31 जनवरी और 1 फरवरी को भादवि की धारा 365,384,386, 34 और धारा 376(1), 376(2) (n), 506, 342 के तहत किडनैंपिंग, बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था।

यह है मामला 

23-24 जनवरी के दौरान युवती ने एक वीडियो शेयर किया था। इसमें युवती ने हेमंत कटारे को एक रेपिस्ट बताया था। लड़की ने वीडियो में कहा था, "अटेर विधायक हेमंत कटारे एक बहुत बड़ा रेपिस्ट है। उसने मेरी लाइफ बर्बाद कर दी है। मेरे उसके साथ फिजिकल रिलेशन रहे हैं और उसके पास मेरे कुछ फोटो और वीडियो है जिसके नाम पर वह मुझे ब्लैकमेल कर रहा है।" लड़की ने दावा किया था कि उसके पास हेमंत कटारे से बातचीत की पूरी रिकॉर्डिंग और मिलने के फोटो-वीडियो सभी हैं। इन आरोपों के जवाब में हेमंत कटारे ने भी एक वीडियो शेयर कर प्रतिक्रिया दी थी।

हेमंत कटारे ने कहा था, "वीडियो मुझे ब्लैकमेल करने के लिए बनाया गया था। लड़की जो आरोप इस वीडियो में लगा रही है वे सब निराधार है। लड़की मुझे ब्लैकमेल करना चाहती थी और इसके बदले में उसने मुझसे 2 करोड़ की मांग की थी।"

कटारे की शिकायत पर लड़की को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद दो वीडियो जारी हुए थे। जिसमें पहले युवती और बाद में उसकी मां कटारे को निर्दोष बता रही थीं। हालांकि मां और बेटी दोनों ने बाद में स्पष्ट किया कि ये वीडियो कटारे ने जबरदस्ती बंदूक की नोंक पर बनवाए थे।

Created On :   6 March 2018 12:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story