कमर में कट्टा खोंसकर ऑटो में कर रहा था गैस रिफिलिंग गोहलपुर पुलिस ने की कार्रवाई, सिलेंडर व अन्य सामान जब्त 

Katta Khonskar was committing gas refilling in auto by Gohalpur police, action seized
कमर में कट्टा खोंसकर ऑटो में कर रहा था गैस रिफिलिंग गोहलपुर पुलिस ने की कार्रवाई, सिलेंडर व अन्य सामान जब्त 
कमर में कट्टा खोंसकर ऑटो में कर रहा था गैस रिफिलिंग गोहलपुर पुलिस ने की कार्रवाई, सिलेंडर व अन्य सामान जब्त 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । दमोहनाका क्षेत्रीय बस स्टैंड के पास रोड किनारे स्ट्रीट लाइट की रोशनी में  अस्थाई दुकान बनाकर घरेलू गैस सिलेंडरों की गैस ऑटो में भरी जाने की सूचना पर पुलिस ने बीती रात घेराबंदी कर गैस रिफिलिंग करने वाले को दबोचा। तलाशी लेने पर गैस रिफिलिंग करने वाला कमर में कट्टा खोंसे हुए था। वहीं  कार्रवाई के दौरान गैस रिफिलिंग के 9 हजार रुपये, 2 सिलेंडर, तौल काँटा व अन्य सामान जब्त कर मामला दर्ज किया गया है।  इस संबंध में सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि रहवासी क्षेत्र में गैस रिफिलिंग कर लोगों की जान जोखिम में डालने का काम करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान क्षेत्रीय बस स्टैंड के पास घरेलू गैस का उपयोग ऑटो के ईंधन के रूप में किए जाने की सूचना पर घेराबंदी की गई। पुलिस को देखते ही गैस भराने आया ऑटो चालक वाहन लेकर भागा वहीं गैस भरने वाले ने भी दौड़ लगा दी जिसका पीछा कर पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 1 कट्टा व 2 कारतूस बरामद किए गये। पूछताछ में आरोपी अंकित रैकवार उर्फ सुमित उम्र 25 वर्ष निवासी खाई मोहल्ला निवासी बताया। कार्रवाई के दौरान मौके से दो गैस सिलेंडर, 1 हार्स पावर की मोटर, रबर पाइप, तौल काँटा व आरोपी की एक्टिवा व 9 हजार रुपये जब्त कर धारा 285 भादंवि एवं 3, 7 ईसी एक्ट एवं धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उक्त पिस्टल कहाँ से मिली है इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। 


 

Created On :   9 Feb 2021 8:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story