घर में घुसकर वृद्धा को लूटने वाले लुटेरे पकड़ाए -एक घर में घुसा, दूसरा पिस्टल ताने दे रहा था कवर, पुराने स्कूटर से हुई पहचान  

Kava was giving a second pistol taunt to the robbers who robbed the old lady by entering the house
घर में घुसकर वृद्धा को लूटने वाले लुटेरे पकड़ाए -एक घर में घुसा, दूसरा पिस्टल ताने दे रहा था कवर, पुराने स्कूटर से हुई पहचान  
घर में घुसकर वृद्धा को लूटने वाले लुटेरे पकड़ाए -एक घर में घुसा, दूसरा पिस्टल ताने दे रहा था कवर, पुराने स्कूटर से हुई पहचान  

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मदन महल थाना क्षेत्र में विगत 1 सितम्बर की सुबह 5 बजे के करीब घर में घुसकर 90 साल की वृद्ध महिला नेमद देवी से झूमा-झपटी कर हाथ में पहने हुए करीब 30 ग्राम वजनी सोने के कँगन लूटकर ले जाने वाले 4 शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये लुटेरों ने बताया कि वे पूरी तैयारी के साथ घर में घुसे थे। एक ने वारदात को अंजाम दिया वहीं दूसरा लोडेड पिस्टल लेेकर उसे कवर दे रहा था वहीं दो साथी बाहर उनका इंतजार कर रहे थे। उक्त जानकारी एक पत्रवार्ता में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने दी।  उन्होंने बताया कि घटना दिनांक को मदन महल होमसाइंस कॉलेज रोड पर स्थित आकाश सावलानी के घर में घुसे लुटेरों ने उनकी दादी नेमद देवी के हाँथ में पहने हुए कँगन लूट लिए थे। जाँच टीम ने संदेह के आधार पर जावेद खान पिता नासिर खान रामपुर छापर, अलीम उर्फ सोनू पिता इब्राहिम खान मोतीनाला, मो. इरफान पिता महमूद मोतीनाला व साबिर उस्मानी पिता हनीफ मोतीनाला हनुमानताल को पकड़कर सघन पूछताछ किए जाने पर उन्होंने वारदात करना कबूल किया। लूटेरों को पकडऩे में एएसपी अमित कुमार गोपाल खांडेल के मार्गदर्शन में  टीआई मदन महल नीरज वर्मा व क्राइम ब्रांच की टीम की विशेष भूमिका रही। 
फायरिंग को तैयार था अलीम - आरोपियों ने बताया कि वारदात के दौरान जावेद घर में घुसा और अलीम उसे कवर दे रहा था। स्थिति बिगडऩे पर इशारे मिलते ही अलीम फायरिंग करने को तैयार था। वहीं तीसरा साथी साबिर नचिकेता स्कूल के पास निगरानी कर रहा था और इरफान लिंक रोड स्थित नाले के पास स्कूटर लेकर खड़ा था। वारदात के बाद तीन लुटेरे अंडरब्रिज से स्कूटर से भागे व लूट करने वाला जावेद फरियादी के घर से चप्पल पहनकर मानस भवन तीन पत्ती कमरचंद चौक होते हुए मोतीनाला पहुँचा था। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटे हुए कँगन, वारदात में प्रयुक्त मोबाइल व स्कूटर क्रमांक एमपी 20 के 2512, देशी पिस्टल, 3 कारतूस आदि जब्त किए हैं।

Created On :   4 Sept 2020 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story