- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रवासी मजदूरों पर नजर रखें,...
प्रवासी मजदूरों पर नजर रखें, रेंडमली सैम्पल भी लें
डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रवासी मजदूरों पर निगरानी रखें और उनकी सैम्पलिंग करें, इसके साथ ही जिले में नियमित रूप से तथा रेंडमली सैम्पल भी लें। यह निर्देश संभागायुक्त बी चंद्रशेखर ने संभाग के सभी कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना प्रबंधन पर चर्चा के दौरान दिये। कोरोना प्रबंधन व रणनीति पर सभी कलेक्टर से विस्तार से जानकारी लेकर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये और कहा कि कोरोना से बचाव में वैक्सीनेशन बहुत ही कारगर है अत: वैक्सीनेशन तेजी से कराएँ। संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए सभी आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण सुनिश्चित रहें। इस दौरान ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड व ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन व किल कोरोना अभियान में ग्राम स्तरीय समितियों से सहयोग लिया जाये, क्योंकि उनके पास परिवारवार डाटा होता है।
खुले में न रखा रहे गेहूँ 6 संभागायुक्त ने कहा उपार्जित गेहूँ खुले में न रहे, वह भीगे न इसलिए उसका परिवहन समय पर हो। उन्होंने कहा कि यदि गेहूँ भीगता है या खराब होता है तो संबंधित से वसूली की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्षा पूर्व जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कर लें। जहाँ जलभराव होता है उसके विषय में भी आवश्यक कार्यवाही करें।
Created On :   26 May 2021 5:20 PM IST