- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बेवजह घूमने वालों पर रखी जाए नजर
बेवजह घूमने वालों पर रखी जाए नजर
डिजिल डेस्क जबलपुर। होलिका प्रतिमाएँ पारम्परिक स्थानों पर ही रखी जाएँ और बीते 5 वर्षों में होली के दौरान जहाँ भी विवाद हुए हैं। उन क्षेत्रों के लोगों के आपराधिक रिकॉर्ड को दृष्टिगत रखते हुए अनिवार्य रूप से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर बेवजह घूमने वालों पर भी नजर रखी जाए। ऐसे निर्देश एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने होली के पूर्व आयोजित एक बैठक में जारी किए।
पुलिस कंट्रोल रूम में सोमवार की रात 10 बजे आयोजित इस बैठक में एसपी ने होली पर्व पर छोटी से छोटी असामाजिक गतिविधियों की जानकारी लेने पर भी जोर दिया। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट्स लगाने के अलावा थाना क्षेत्र के मूर्तिकारों व शिल्पकारों की भी बैठक लेकर ऐसी मूर्ति या झाँकी का निर्माण नहीं करने को भी कहा जिससे कि किसी व्यक्ति की भावना आहत हो। उन्होंने सूचना तंत्र को मजबूत बनाने के लिए थाना स्तर पर होलिका उत्सव समिति एवं शांति समिति की बैठक में आए हुए सुझावों पर अमल करने की भी अपील की। इसके अलावा होली के दिन ग्वारीघाट, तिलवारा घाट, भेड़ाघाट एवं स्थानीय तालाबों पर होमगार्ड एवं स्थानीय तैराकों की व्यवस्था करने के लिए भी कहा। इसी कड़ी में सभी वाहनों को दुरुस्त रखवाते हुए उनमें बलवा ड्रिल सामग्री, टियर गैस सामग्री, टॉर्च, रस्सा एवं वीडियो कैमरा भी आवश्यक रूप से रखने को कहा। बैठक में एएसपी गोपाल प्रसाद खाण्डेल, संजय कुमार अग्रवाल, शिवेश सिंह बघेल तथा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी तथा थाना प्रभारी भी मौजूद थे।
Created On :   15 March 2022 10:34 PM IST