हर हाल में शहर को साफ रखें - रोज भ्रमण कर कलेक्टर दे रहे नसीहत

Keep the city clean in every situation - Collector is giving advice by visiting every day
हर हाल में शहर को साफ रखें - रोज भ्रमण कर कलेक्टर दे रहे नसीहत
हर हाल में शहर को साफ रखें - रोज भ्रमण कर कलेक्टर दे रहे नसीहत

 डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर कलेक्टर भरत यादव काफी संजीदा हैं और वे रोज शहर का भ्रमण कर रहे हैं । उन्होंने आज गुरुवार की सुबह खेरमाइ वार्ड का भ्रमण किया  । इस दौरान उन्होंने नागरिकों से सीधे संवाद कर शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग का आग्रह किया । श्री यादव ने कहा कि शहर में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति का यह सुनिश्चित करे कि अपने घर का कचरा सड़क पर और आजू- बाजू की नालियों में नहीं फेकेगा और न ही अपने आस-पास के लोगों को ऐसा करने देगा । श्री यादव किराना, चाय-पान और नाश्ते की दुकानों पर भी गए और उन्हें डस्ट बिन में ही कचरा डालने की समझाइश दी । इस मौके पर उन्होंने चार-पांच दुकानों पर डस्टबिन नहीं रखे जाने और गन्दगी पाए जाने पर मौजूद नगर निगम के अमले को तुरन्त चालानी कार्यवाही कर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए ।
होगा जुर्माना
श्री यादव ने खेरमाई वार्ड में ही सामुदायिक भवन का निरीक्षण भी किया । उन्होंने यहाँ चल रहे वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान केटरिंग और टेंट हाउस वालों द्वारा डस्ट बिन न रखने पर नाराजी जताई तथा उनपर तुरन्त जुर्माना लगाने के निर्देश दिए । श्री यादव ने खेरमाई के  अंदरूनी क्षेत्र में स्थित पुराने कुआं का अवलोकन किया । कुएं के गन्दगी देख उन्होंने इसके आसपास रहने वाले नागरिकों से इसमें कचरा न डालने और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकने का आग्रह किया ।  कलेक्टर ने कहा कि अभी इस कुएं की सफाई नगर निगम सड़ करा दी जाएगी लेकिन नागरिकों को ही यह देखना होगा दोबारा इसमें कचरा न डाला जाए । कलेक्टर ने अपने भ्रमण के नागरिकों से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के बारे में नागरिकों की राय जानी । उन्होंने लोगों से पूछा कि कचरा लेने रोजाना गाड़ी आती है या नहीं । लगभग सभी लोगों ने कलेक्टर को बताया कि उनके घरों का कचरा लेने वाहन प्रतिदिन आ रहे हैं ।
 

Created On :   21 Nov 2019 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story