- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लीज समाप्त होने पर शोरूम को केंट...
लीज समाप्त होने पर शोरूम को केंट बोर्ड ने किया सील

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सदर मेन रोड पर संचालित स्पाईकर शोरूम पर लीज समाप्त होने के कारण केन्ट बोर्ड ने सील करने की कार्रवाई की। केन्ट बोर्ड की टीम ने शोरूम को खाली कराया और उसके बाद उसमें ताला डाल दिया। इस कार्रवाई को लेकर केन्ट बोर्ड में कई तरह की चर्चाएँ व्याप्त हैं। व्यापारी इस बात पर नाखुश हैं कि कोरोना के कारण वैसे ही धंधा मंदा है और ऐसे में केन्ट बोर्ड कोई रियायत नहीं दे रहा है। सदर मेन रोड एसबीआई बैंक के नीचे स्थित स्पाईकर शोरूम जिसे मैसर्स राजानी द्वारा संचालित किया जा रहा था कि लीज समाप्त हो चुकी थी, लेकिन इसके बाद भी उसे संचालित किया जा रहा था। केन्ट बोर्ड ने नोटिस जारी किए और शोरूम को खाली करने के निर्देश भी दिए लेकिन इसका भी असर नहीं हुआ, तब गुरुवार को केन्ट बोर्ड के राजस्व विभाग के अमले ने कब्जा खाली कराने की कार्यवाही की। इस मौके पर अधीक्षक श्रीमती चरनप्रीत खन्ना, विजय सिंह, आशीष वर्मा, संदीप डेहरिया आदि उपस्थित थे।
टूटेंगे पेंटीनाका के अतिक्रमण
पेंटीनाका चौक पर लम्बे समय से काबिज अवैध निर्माण अब 10 दिसम्बर तक टूटेंगे। फिलहाल केन्ट बोर्ड ने नोटिस जारी कर निर्देश दिए हैं कि 10 दिसम्बर तक अवैध निर्माण खुद ही हटा लिए जाएँ वरना उन्हें तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी। यह मामला लम्बे समय से चल रहा है और न्यायालय ने भी आदेश जारी किए थे। बोर्ड ने बंगला नम्बर 46 के लीजधारकों को भी निर्देश दिए हैं कि अवैध निर्माण तोड़े जाएँ। सीईओ सुब्रत पॉल द्वारा जारी किए गए नोटिस में साफ कहा गया है कि 15 दिनों के अंदर अवैध निर्माण खुद ही तोड़ लिए जाएँ और यदि बोर्ड तोड़ेगा तो हर्जाना भी वसूला जाएगा। बोर्ड ने यह नोटिस 26 नवम्बर को जारी किया था।
Created On :   4 Dec 2020 3:54 PM IST