- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- केसरकर ने कहा - मंत्री रहते...
केसरकर ने कहा - मंत्री रहते कार्यकर्ताओं से दूर भागते थे आदित्य ठाकरे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के शिंदे गुट के प्रवक्ता व राज्य के स्कूली शिक्षामंत्री दीपक केसरकर ने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री रहते कभी कार्यकर्ताओं से न मिलने वाले आदित्य अब खुद कार्यकर्ताओं के घर-घर जा रहे हैं। यह स्थिति हमारी वजह से आई है। गुरुवार को विधानभवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में केसकर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं पहले ही कर चुका हूं कि उद्धव ठाकरे के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। हालांकि इस दौरान केसरकर आदित्य ठाकरे पर हमला बोलने से नहीं चुके। बुधवार को विधानभवन में विपक्षी विधायकों द्वारा 50 खोखा (करोड़) के नारे लगाने जाने की बाबत केसरकर ने कहा कि दरअसल उनकी खोखे लेने की आदत पड़ी है। इस लिए वे इस तरह की बात कर रहे हैं। उनको आरोप पुरी तरह से बेबुनियाद है। सिंचाई घोटाले के फिर से जांच के बारे में पूछे जाने पर केसरकर ने कहा कि जब इस घोटाले की बात सामने आई थी तो कांग्रेस के लोग ही कहते थे के 70 हजार करोड़ खर्च होने के बावजूद राज्य में सिंचाई सुविधाए नहीं बढ़ी।
Created On :   18 Aug 2022 9:45 PM IST