केसरकर बोले - रविवार तक हो जाएगा मंत्रिमंडल का विस्तार

Kesarkar said - Cabinet will be expanded by Sunday
केसरकर बोले - रविवार तक हो जाएगा मंत्रिमंडल का विस्तार
   शिंदे गुट के मुख्य प्रवक्ता का दावा  केसरकर बोले - रविवार तक हो जाएगा मंत्रिमंडल का विस्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की शिंदे सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार तक हो जाएगा। बुधवार को शिवसेना के शिंदे गुट के मुख्य प्रवक्ता दीपक केसरकर ने यह नया दावा किया है। केसरकर ने कहा कि रविवार तक मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। मंत्रिमंडल के विस्तार की तारीख घोषित करने का विशेषाधिकार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को है। इसलिए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री आपस में तय करके मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख के बारे में बता देंगे। लेकिन किसी भी स्थिति में मंत्रिमंडल विस्तार में चार दिन से अधिक समय नहीं लगेंगे। 

केसरकर ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार के सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले के कारण मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने के दावे में कोई तथ्य नहीं है। केसरकर ने कहा कि शिवसेना के दोनों गुटों के विवाद से जुड़े मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को होगी। यह सुनवाई खत्म होने के बाद मैं मीडिया के सामने राज्य की राजनीतिक स्थिति के बारे में अपना पक्ष रखूंगा। इससे शिवसैनिकों के मन में पैदा हुआ भ्रम दूर हो जाएगा। मुझे विश्वास कि मेरी भूमिका सामने आने के बाद राज्य में गरमाई हुई राजनीति शांत हो जाएगी। 

 

Created On :   3 Aug 2022 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story