केसरकर ने कहा - अब उद्धव ठाकरे को इस्तीफा दे देना चाहिए, अल्पमत में है आघाडी सरकार 

Kesarkar said - Now Uddhav Thackeray should resign, Aghadi government is in minority
केसरकर ने कहा - अब उद्धव ठाकरे को इस्तीफा दे देना चाहिए, अल्पमत में है आघाडी सरकार 
बागियों की हुंकार केसरकर ने कहा - अब उद्धव ठाकरे को इस्तीफा दे देना चाहिए, अल्पमत में है आघाडी सरकार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के बागी गुट में शामिल शिवसेना के विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिवसेना और निर्दलियों को मिलाकर 51 विधायक मुंबई से गुवाहाटी आ गए हैं तो मुख्यमंत्री को स्वभाविक रूप से समझ जाना चाहिए कि महाविकास आघाड़ी सरकार अल्पमत में है। मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। शिवसेना के शिंदे गुट के प्रवक्ता केसरकर ने सोमवार को गुवाहाटी से कहा कि यदि शिवसेना और भाजपा का दोबारा गठबंधन हो जाता है तो राज्य में महाविकास आघाड़ी से बेहतर सरकार बनेगी। भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने के सवाल पर केसरकर ने कहा कि इस बारे में बागी विधायकों ने अंतिम फैसला लेने का अधिकार एकनाथ शिंदे को दिया है। शिंदे का फैसला सभी विधायकों को मंजूर होगा। 

विभाग छीनने के फैसले का स्वागत 

इस बीच केसरकर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से बागी मंत्रियों का विभाग छीनने के फैसले का बगावत करने वाले शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे गुट ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक संकट खत्म होने तक वर्तमान सरकार का कामकाज सुचारू रुप से चलना चाहिए। इसलिए उन्होंने मंत्रियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपे हैं। उनका यह फैसला उचित है। 

मैंने बागी विधायकों की भावना को ठेस नहीं पहुंचाई-राऊत 

दूसरी ओर शिवसेना सांसद संजय राऊत ने अपने गुवाहाटी से बागी विधायकों के 40 शव महाराष्ट्र में आएंगे वाले विवादित बयान पर सफाई दी है। राऊत ने कहा कि मैंने बागी विधायकों की आत्मा और भावना को ठेंस नहीं पहुंचाई है। मैंने केवल सच्चाई कही है कि बागी विधायकों का जमीर मर गया है। इसलिए वे जिंदा लाश बन गए हैं। शिवसेना के मंत्री उदय सामंत के बगावत करने के सवाल पर राऊत ने कहा कि उनका गुवाहाटी में जाना शिवसेना के लिए झटका नहीं है। एक सवाल के जवाब में राऊत ने कहा कि बागी विधायकों को भाजपा की गुलामी करके केंद्र सरकार से सुरक्षा लेनी पड़ रही है। 
 

Created On :   27 Jun 2022 8:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story