- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दो महीने तक टैप किए गए थे खड़से और...
दो महीने तक टैप किए गए थे खड़से और राऊत के फोन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फोन टैपिंग मामले की छानबीन कर रही पुलिस को जानकारी मिली है कि राकांपा नेता एकनाथ खड़से का फोन 67 दिनों तक और शिवसेना सांसद संजय राऊत का फोन 60 दिनों तक टैप किया गया था। महाविकास आघाड़ी सरकार की स्थापना से पहले यह फोन टैपिंग की गई थी। इस मामले में कोलाबा पुलिस ने तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) एस कुमार का बयान दर्ज किया है। उन्होंने अपने बयान में स्वीकार किया है कि एकनाथ खडसे और संजय राऊत का फोन टैप करने के लिए राज्य खुफिया विभाग (एसआईडी) से अर्जी आई थी। हालांकि अर्जी में खडसे और राऊत का नाम नहीं था बल्कि उनके मोबाइल नंबरों को किसी और का बताकर फर्जी नाम से फोन टैप करने की अर्जी दी गई थी। शुरूआत में सात दिनों तक खडसे का फोन टैप किया गया और बाद में दोनों के फोन 60 दिनों तक टैप किए गए। खुफिया विभाग की तत्कालीन प्रमुख रश्मी शुक्ला इस मामले में जांच के दायरे में हैं। उनसे पुलिस दो बार पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा मामले में खडसे और राऊत का भी गवाह के तौर पर बयान दर्ज किया गया है। जिस समय खडसे का फोन टैप किया गया था वे भाजपा में थे और उनकी पार्टी छोड़ने की अटकलें लगाई जा रहीं थीं। वहीं राऊत का फोन महाविकास आघाडी सरकार के गठन को लेकर हो रही हलचल के बीच टैप किया गया था। इसके अलावा शुक्ला पर पुणे पुलिस आयुक्त रहते महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के साथ बच्चू कड़ू, आशीष देशमुख, संजय काकडे जैसे नेताओं के फोन फर्जी नामों से टैप करने का आरोप है। इस मामले में पुणे पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।
Created On :   11 April 2022 8:57 PM IST