कोरोना संकट के बाद बड़ा फैसला ले सकते हैं खडसे, इस बात से हैं बेहद नाराज 

Khadse can take a big decision after the Corona crisis, very angry about this
कोरोना संकट के बाद बड़ा फैसला ले सकते हैं खडसे, इस बात से हैं बेहद नाराज 
कोरोना संकट के बाद बड़ा फैसला ले सकते हैं खडसे, इस बात से हैं बेहद नाराज 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे कोरोना संकट के बाद बड़ा फैसला ले सकते हैं। रविवार को खडसे ने इसके संकेत दिए हैं। खडसे ने कहा कि राज्य में सभी लोग फिलहाल कोरोना वायरस की गंभीर बीमारी से लड़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में कोई राजनीतिक फैसला लेना उचित नहीं होगा। लेकिन कोरोना संकट के बाद सही समय पर भाजपा के मेरे समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करके उचित फैसला करूंगा। खडसे ने कहा कि विधान परिषद चुनाव में टिकट के लिए मेरे नाम की सिफारिश की गई थी। लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे टिकट देने के बजाय जिनका भाजपा से कोई संबंध नहीं और जिन्होंने पार्टी के खिलाफ काम किया है उन्हें टिकट दिया है। इस बीच टिकट नहीं दिए जाने से खडसे के समर्थकों में भी गुस्सा है। खडसे के समर्थकों ने उनसे जलगांव के मुक्ताईनगर के आवास पर मुलाकात की है। ये लोग खडसे पर कोई ठोस फैसला लेने के लिए दबाव बना रहे हैं। दूसरी तरफ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे को भी टिकट नहीं दिए जाने से नाराजगी बढ़ गई है। पंकजा के समर्थक और प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी सोशल मीडिया पर अब खुलकर विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील की आलोचना कर रहे हैं। 

इससे पहले भाजपा ने शुक्रवार को विधान परिषद की 9 सीटों पर 21 मई को होने वाले चुनाव के लिए पार्टी के नेता गोपीचंद पडलकर, रणजितसिंह मोहिते पाटील, प्रवीण दटके और अजित गोपछडे की उम्मीदवारी घोषित की थी। रणजितसिंह लोकसभा चुनाव और पडलकर विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे। 

 

Created On :   10 May 2020 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story