NCP में शामिल हुए खडसे, बोले - अब मैं दिखाऊंगा नाथाभाऊ की ताकत क्या है...शरद पवार ने किया स्वागत

Khadse joined NCP, Sharad Pawar welcomed
NCP में शामिल हुए खडसे, बोले - अब मैं दिखाऊंगा नाथाभाऊ की ताकत क्या है...शरद पवार ने किया स्वागत
NCP में शामिल हुए खडसे, बोले - अब मैं दिखाऊंगा नाथाभाऊ की ताकत क्या है...शरद पवार ने किया स्वागत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा से इस्तीफा देने वाले पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल हो गए। राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने खडसे का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से उत्तर महाराष्ट्र में राकांपा की ताकत बढ़ेगी। भाजपाई से राकांपाई बनने के बाद खडसे ने कहा कि अब मैं दिखाऊंगा की नाथाभाऊ की ताकत क्या है। उन्होंने जल्द ही जलगांव में शक्ति प्रदर्शन का एलान किया है। खडसे के साथ उनकी बेटी रोहिणी और पत्नी मंदा खडसे भी राकांपा में शामिल हुई हैं, जबकि उनकी सांसद बहू रक्षा खडसे अभी भाजपा में बनीं हुई हैं। 

Created On :   23 Oct 2020 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story