- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- खडसे को मिला ईडी का समन, 30 दिसंबर...
खडसे को मिला ईडी का समन, 30 दिसंबर को होंगे पेश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रावादी कांग्रेस पार्टी नेता एकनाथ खडसे को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का समन मिल गया है। हाल ही में भाजपा छोड़कर राकांपा में शामिल हुए खडसे ने शनिवार को खुद इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि ईडी ने उन्हें समन भेजकर बुधवार को अपने मुंबई स्थित ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया है। पुणे के करीब भोसरी में हुए जमीन के सौदे के मामले में उन्हें यह समन मिला है। खडसे ने बताया कि ईडी ने ईमेल के जरिए उन्हें समन भेजा है। बता दें कि इसी सौदे में गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद उन्होंने साल 2016 में उन्होंने मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया था। आरोप है कि खडसे ने अपने पद का इस्तेमाल करते हुए सरकारी जमीन खरीदने में अपने परिवार की मदद की।
खडसे के मुताबिक उनकी पत्नी और दामाद के नाम पर हुए जमीन के इस सौदे की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की पुणे और नाशिक शाखा के साथ आयकर विभाग भी कर चुका है लेकिन चार करोड़ रुपए के इस सौदे में जांच एजेंसियों को कुछ भी अवैध नहीं मिला। खडसे ने कहा कि मैंने अब तक मामले की जांच करने वाली एजेंसियों से सहयोग किया है और आगे ईडी की जांच में भी सहयोग करूंगा और सवालों के जवाब देने 30 दिसंबर को उसके दफ्तर जाऊंगा। खडसे के मुताबिक उन्हें जांच के बाद क्लीनचिट मिल गई इसके बावजूद पार्टी में उनकी उपेक्षा की गई। इस साल के शुरूआत में खडसे भाजपा छोड़कर राकांपा में शामिल हो गए।
Created On :   27 Dec 2020 3:08 PM IST