खडसे के बेटे ने आत्महत्या की या हत्या हुई, इसकी जांच जरुरी

Khadses son committed suicide or was murdered, it is necessary to investigate
खडसे के बेटे ने आत्महत्या की या हत्या हुई, इसकी जांच जरुरी
महाजन-खडसे आमने-सामने खडसे के बेटे ने आत्महत्या की या हत्या हुई, इसकी जांच जरुरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन ने राकांपा विधायक एकनाथ खडसे के बेटे निखिल खडसे की मौत को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। महाजन ने कहा कि निखिल ने आत्महत्या की थी या फिर उनकी हत्या हुई थी। इसकी जांच करना जरूरी है। इसके जवाब में खडसे ने महाजन पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है। महाजन मेरे बेटे के मौत मामले की जांच सीबीआई अथवा किसी और एजेंसी से करा सकते हैं। 

दरअसल सोमवार को जलगांव जिला नियोजन समिति (डीपीडीसी) की बैठक में विकास निधि को लेकर खडसे और महाजन के बीच जमकर नोकझोंक हुई। इसके बाद महाजन ने खडसे के उस टिप्पणी पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि महाजन को बेटा नहीं है। यदि बेटा होता तो महाजन की पत्नी की जगह वह राजनीति में होता। इस पर महाजन ने कहा कि मुझे बेटा न होना दुर्भाग्य नहीं है। मैं अपनी बेटी से खुश हूं। लेकिन मेरा सवाल खडसे से है। खडसे का भी एक बेटा था? उनका क्या हुआ?किस कारण हुआ? उनके बेटे ने आत्महत्या की थी या फिर हत्या हुई थी?इसकी जांच करने की आवश्यकता है। 

सीबीआई से करा लें मेरे बेटे की मौत की जांचः खडसे

इसके जवाब में खडसे ने कहा कि दुर्भाग्य से महाजन को बेटा नहीं है। इसलिए उन्हें बेटे की मौत का दुख समझ नहीं आएगा। मेरे बेटे ने आत्महत्या की थी अथवा उसकी हत्या हुई थी? महाजन इसकीजांच सीबीआई से करा सकते हैं। केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार है। खडसे ने कहा कि महाजन ने पहले मुझ पर परिवारवाद को लेकर टिप्पणी की थी। जिस पर मैंने कहा था कि महाजन की पत्नी साधना महाजन 27 सालों से सरपंच, जिला परिषद सदस्य और नगराध्यक्ष जैसे विभिन्न पदों पर काम कर रही हैं। यदि महाजन को बेटा होता तो वह अपने बेटे अथवा बहू को राजनीति में लाते। लेकिन मुझे महाजन से इतने निचले स्तर की राजनीति की उम्मीद नहीं थी। उल्लेखनीय है कि खडसे के बेटे निखिल ने साल 2013 में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। दिवंगत निखिल की पत्नी रक्षा खडसे भाजपा की सांसद हैं।

 

Created On :   21 Nov 2022 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story