- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खटुआ हत्याकांड: एसपी खुद आकर बताएँ...
खटुआ हत्याकांड: एसपी खुद आकर बताएँ आरोपियों को पकडऩे अब तक क्या किया
डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर के बहुचर्चित खटुआ हत्याकांड में पुलिस प्रशासन के लचर रवैये पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए अगली सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक को स्वयं हाजिर होने के निर्देश दिए हैं। जस्टिर विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने एसपी से कहा है िक जनवरी 2020 से अब तक इस मामले में हुई कार्रवाई की प्रतिदिन की प्रोग्रेस रिपोर्ट, शपथ पत्र पर पेश करें। मामले की अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी।
दरअसल, जीसीएफ के चार्जमैन एससी खटुआ की हत्या के आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। मौसमी खटुआ की ओर से दायर याचिका में कहा गया है िक उसके पति स्वर्गीय एससी खटुआ जीसीएफ फैक्ट्री में कार्यरत थे और धनुष तोप में इस्तेमाल होने वाली चीनी बैरिंग के मामले में उन्हें संदिग्ध मानकर पूछताछ की जा रही थी। याचिका में बताया गया कि 17 जनवरी 2019 को सुबह एससी खटुआ घर से निकले और वापस नहीं लौटे। करीब बीस दिन बाद 5 फरवरी को खुटआ का क्षत-विक्षत शव पंप हाउस के पास मिला। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता कृष्णकांत रजक और मुकेश मिश्रा ने कोर्ट को बताया िक खटुआ की हत्या के तार धनुष आर्टलरी गन की सीबीआई जाँच से जुड़े हैं। हत्या का प्रकरण दर्ज होने के दो साल बाद भी पुलिस आरोपियों का कोई सुराग नहीं ढूँढ पाई है।
नहीं हुआ पूरा दावा
इस मामले में 30 सितंबर 2019 को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने कोर्ट में दावा किया था कि 30 दिन के भीतर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इसके बाद कोरोना की आड़ में सरकार जवाब पेश करने समय लेती रही। आज भी सरकार की ओर से जवाब पेश करने अतिरिक्त समय माँगा गया था, लेकिन कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए उक्त आदेश दिए।
Created On :   22 Nov 2021 10:38 PM IST