पवार परिवार से खतरा बताने के बाद खोत की सुरक्षा बढ़ी

Khots security increased after being threatened by Pawar family, Home Minister ordered to increase security
पवार परिवार से खतरा बताने के बाद खोत की सुरक्षा बढ़ी
सुरक्षा बढ़ी पवार परिवार से खतरा बताने के बाद खोत की सुरक्षा बढ़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व राज्यमंत्री सदाभाऊ खोत द्वारा पवार परिवार से अपनी जान को खतरा बताने के बाद राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने बताया कि कि उन्होंने खोत की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं। वलसे पाटिल ने बताया कि शनिवार की सुबह राज्य के पुलिस प्रमुख को सदाभाऊ खोत की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। 

गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम हमेशा शरद पवार से मिलते रहते हैं। कई चीजें हैं जो हम उन्हें बताते हैं और उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं। गृहमंत्री ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि खोत की जान को कोई खतरा है पर उन्होंने आशंका जताई है, इस लिए मैंने उनकी सुरक्षा बढ़ाने को कहा है। 

इसके पहले पूर्व कृषि राज्यमंत्री सदाभाऊ खोत ने कहा था कि मुझे पवार परिवार से खतरा है। दरअसल बीते गुरुवार को खोत सोलापुर के दौरे पर थे। उस वक्त एक होटल व्यवसायी ने यह कहते हुए उन्हें रोका था कि उन पर  कई महीनों का भोजन का बिल बकाया है। हालांकि खोत ने आरोपों से इनकार किया था। उन्होंने इसे राकांपा की चाल बताया था। खोत ने दावा किया था कि इसके पीछे टमाटर जैसे गाल वाले राकांपा नेता का हाथ है। उन्होंने एनसीपी, खासकर पवार परिवार पर उनकी जान को खतरे में डालने का आरोप भी लगाया था। 
       

Created On :   18 Jun 2022 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story