सीबीएसई कक्षा 12वीं में खुशी को मिले 99 प्रतिशत

छिंदवाड़ा सीबीएसई कक्षा 12वीं में खुशी को मिले 99 प्रतिशत

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। शुक्रवार दोपहर को सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिले में रिजल्ट अच्छा बताया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर संत आसाराम गुरुकुल छिन्दवाड़ा  में पढ़ने वाली खुशी ने क्लास 12 वी में  500 में से 495 अंक के साथ 99% हासिल किया है। खुशी की सफलता के बाद उनके माता-पिता और गुरुजनों ने हर्ष व्यक्त किया है। खुशी का कहना है कि वह एक टारगेट लेकर पढ़ाई करती थी और कोई कोचिंग ट्यूशन उन्होंने नहीं ली। सिर्फ स्कूल में पढ़ाए जाने वाले कोर्स के साथ प्रतिदिन 4 से 5 घंटा वह पढ़ाई करती थी।


संत आश्रम गुरुकुल की छात्रा खुशी कुकरेजा ने कॉमर्स संकाय विषय में 99% अंक अर्जित करते हुए छिंदवाड़ा जिले का नाम रोशन किया है। मोहन नगर निवासी खुशी कुकरेजा ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है। संत आश्रम  गुरुकुल आश्रम की प्राचार्य दर्शना खट्टर ने बताया कि खुशी कुकरेजा को 500 में से 495 अंक प्राप्त हुए हैं। जिसमें अकाउंट,बिजनेस,एप्लाइडमेड विषय में छात्रा ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं।
 

Created On :   22 July 2022 1:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story