अगवा कर श्रमिक को पीटा और छीन लिए रुपए

kidnapped and beat up the worker and snatched the money
अगवा कर श्रमिक को पीटा और छीन लिए रुपए
अपराध दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस अगवा कर श्रमिक को पीटा और छीन लिए रुपए

डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत अस्पताल रोड पर ऑटो सवार 4 बदमाशों ने दिन-दहाड़े एक मजदूर को अगवा कर बुरी तरह पीटा और रुपयों का बैग छीनकर सतना नदी के पास फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि श्रीकांत पुत्र सेवाराम साहू 40 वर्ष, निवासी कपुरी-थाना जसो, सोमवार की सुबह मैहर स्थित ससुराल से सतना आया और रेलवे स्टेशन से पैदल काम की तलाश में जा रहा था, तभी खोवा मंडी के पास पीछे से आए ऑटो में सवार बदमाशों ने जबरन उसे अंदर खींच लिया और सतना नदी रपटा की तरफ ले गए, जहां लाठी-पत्थर से जमकर मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गया। तब श्रीकांत को नदी के किनारे फेंककर हमलावर भाग निकले। आरोपियों ने पीडि़त का बैग भी छीन लिया, जिसमें 5 हजार नकदी के साथ बेटे की मार्कशीट और जरूरी दस्तावेज रखे थे। कई घंटे बाद होश आने पर पीडि़त ने नजदीकी पेट्रोल पम्प में जाकर आपबीती सुनाई और उनकी मदद से जिला अस्पताल पहुंचा। 

पुलिस ने चिन्हित किए आरोपी-

सोमवार को पूरे दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद जब हालत में कुछ सुधार हुआ तब पीडि़त श्रीकांत साहू ने कोतवाली में घटना की जानकारी दी, लिहाजा पुलिस ने अस्पताल चौक से लेकर सतना नदी के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए, जिसमें 4 लोग श्रमिक को अगवा कर मारपीट करने के बाद शहर से बाहर ले जाते दिख रहे हैं। पुलिस ने अपराध दर्ज करने के साथ ही वाहन और आरोपियों को चिन्हित कर धर-पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। घायल युवक के मुताबिक चारो बदमाश बार-बार रिक्शा चोरी का जुर्म स्वीकार करने का दबाव बना रहे थे।
 

Created On :   15 Jun 2022 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story