- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सांसद के भतीजे का सर्किट हाउस के...
सांसद के भतीजे का सर्किट हाउस के पास अपहरण, मारपीट कर छोड़ा शराब पीकर हंगामा कर रहे युवकों ने मचाया कोहराम

छावनी में तब्दील हुआ पूरा क्षेत्र
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सर्किट हाउस क्रमांक-2 के बाहर वाली रोड पर देर रात शराब पीकर कुछ युवकों ने जमकर कोहराम मचाया। इस दौरान इनोवा लेकर वहाँ से निकल रहे सांसद राकेश सिंह के भतीजे तनिष्क को रोका और वाहन में तोडफ़ोड़ करते हुए उसे कार से उतारकर मारपीट की फिर उसे अपनी बाइक में बैठाकर रिज रोड की तरफ ले गए वहाँ ले जाकर भी उससे मारपीट कर उसे छोड़ दिया। घटना की जानकारी लगने पर एसपी सिद्धार्थ बहुुगुणा सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा और आरोपियों की तलाश शुरू की। मारपीट करने वाले वेटरनरी के छात्र बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे सांसद के भाई लेखराज सिंह ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उनका बेटा तनिष्क सिंह कक्षा 12वीं में पढ़ता है। रात 11 बजे के करीब तनिष्क कार लेकर सर्किट हाउस क्रमांक 2 के पास से गुजर रहा था। उस दौरान सड़क पर कुछ युवक शराब के नशे में धुत होकर दुकानों में तोडफ़ोड़ कर रहे थे। वहाँ से गुजरते समय उत्पात मचा रहे युवकों ने उसकी कार को रोका और कार से उतारकर उसके साथ मारपीट की गयी। घटना की जानकारी लगने पर भाजपा नेता कमलेश अग्रवाल भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुँचे तो उत्पात मचाने वालों ने पथराव शुरू कर दिया और फिर तनिष्क को जबरन अपनी बाइक में बैठाकर रिज रोड ले गये और मारपीट कर उसे वहीं छोड़कर भाग गये थे। घटना की जानकारी लगने पर पूरे शहर की पुलिस अलर्ट मोड में आ गयी और सर्किट हाउस व वेटरनरी के आसपास का क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
अस्पताल में भर्ती कराया
पुलिस के अनुसार मारपीट में घायल होने पर तनिष्क को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं मौके पर पहुँचे सांसद के भाई लेखराज सिंह ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा करते हुए पूरी घटना से अवगत कराया। उनका कहना था कि मारपीट कर सड़क पर हंगामा मचाने वाले वेटरनरी के छात्र थे।
वेटरनरी डॉक्टर की हालत गंभीर
सर्किट हाउस के पास हुई घटना को लेकर वेटरनरी के डॉक्टरों का कहना था कि घटना के दौरान भाजपा नेता के साथ आये युवकों द्वारा भी मारपीट की गयी है इसमें एक डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद देर रात तक कड़ी सुरक्षा
घटना की जानकारी लगने पर एसपी मौके पर पहुँचे, वहीं आसपास के कई थानों का पुलिस बल भी मौके पर तैनात कर दिया गया। वहीं आरोपियों की तलाशी के लिए कॉलेज के आसपास कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गये। देर रात तक घटनास्थल के आसपास भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था।
दोषियों पर होगी कार्रवाई
इनका कहना है
घटना में घायल के बयान दर्ज किए जाने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा और घटना में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
-सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी
Created On :   28 Dec 2020 2:25 PM IST