- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- किशोरी का अपहरण कर ब्याह रचाया -...
किशोरी का अपहरण कर ब्याह रचाया - भागकर रायपुर पहुँचे, वहाँ करा रहे थे मजदूरी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरेला थाना क्षेत्र में रहने वाली 14 व 15 वर्षीय दो सगी बहनों को बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने व एक किशोरी से मंदिर में शादी करने के बाद अपहृता किशोरियों को रायपुर ले गया। वहाँ एक किराए के मकान में रखकर एक किशोरी का दैहिक शोषण कर रहा था और उन्हें एक भट्टे में मजदूरी पर लगा दिया था। जानकारी लगने पर बरेला पुलिस की टीम रायपुर पहुँची और वहाँ से दोनों किशोरियों की दस्याबी कर जबलपुर लाया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने अपहरण व दुराचार की साजिश में शामिल 6 आरोपियों में से 4 को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई सुशील चौहान ने बताया कि 12 दिसम्बर को नाबालिग सगी बहनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पर अपहरण का मामला दर्ज कर पतासाजी किए जाने के दौरान ज्ञात हुआ कि हनी यादव व राज यादव दोनों बहनों को लेकर रायपुर गए हैं। रास्ते में हनी ने बड़ी बहन से मंदिर में शादी कर ली थी और रायपुर ले जाकर वहाँ किराए के मकान में रहकर किशोरी का कई बार दैहिक शोषण किया। वहाँ पर दोनों एक ईंट भट्टे में मजदूरी कर रही हैं। पुलिस टीम ने रायपुर से दोनों किशोरियों को दस्तयाब किया और जबलपुर लाकर पूछताछ के बाद परिजनों के हवाले किया। वहीं इस मामले में पुलिस ने किशोरियों का अपहरण करने में सहयोग करने वाले सह आरोपी रोशन कुशराम, अंशुल उर्फ अंकू यादव, आकाश डुमार, विक्की उर्फ विकास केवट को गिरफ्तार किया है। वहीं दुराचार व अपहरण के मुख्य आरोपी हनी यादव व राज उर्फ अभिलाश यादव निवासी शारदा नगर रिछाई की तलाश की जा रही है।
Created On :   29 Dec 2020 3:02 PM IST