लापता किशोरी का शव और नवजात को लेकर थाने पहुंचा अपहरणकर्ता

लापता किशोरी का शव और नवजात को लेकर थाने पहुंचा अपहरणकर्ता
लापता किशोरी का शव और नवजात को लेकर थाने पहुंचा अपहरणकर्ता
लापता किशोरी का शव और नवजात को लेकर थाने पहुंचा अपहरणकर्ता

डिजिटल डेस्क सतना। लगभग 2 माह पूर्व रहस्यमय ढंग से लापता हुई किशोरी का शव और एक दिन का बच्चा लेकर 19 वर्षीय युवक मैहर देहात थाने पहुंचा तो पुलिस भी हैरत में पड़ गई। आनन-फानन युवक को हिरासत में लेकर मृतक का शव सिविल अस्पताल की मरचुरी में रखवा दिया। उधर परिजन ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर खासा हंगामा भी किया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 11 मार्च 2018 को देहात थाना क्षेत्र से 15 वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी। तब परिजन की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 363 के तहत कायमी कर जांच की जा रही थी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। 

और हैरत में पड़ी पुलिस 
दो माह से अधिक समय तक लापता रहने के बाद परिजन हिम्मत हारने लगे थे तो पुलिस ने भी मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। तभी 18 मई को रात करीब 9 बजे मनीष साकेत पुत्र रामपाल 19 वर्ष एम्बुलेंस में लड़की का शव और नवजात को लेकर थाने पहुंच गया। पहले तो पुलिस कुछ समझ नहीं पाई पर जब युवक ने बताया कि काफी समय से लड़की से प्यार करता था। इस बीच वह गर्भवती हो गई तब परिजन की नाराजगी के डर से दोनों गांव से भागकर मथुरा चले गए और शादी कर वहीं रहने लगे।

जहां 16 मई को प्रसव पीड़ा होने पर मृतका को गोयल अस्पताल में भर्ती करा दिया। तब ऑपरेशन से एक बेटे को जन्म देकर उसने दम तोड़ दिया। ऐसी स्थिति में कोई रास्ता नहीं दिखा तो एम्बुलेंस से लाश व बच्चे को लेकर गांव लौट आया। फोन पर माता-पिता को खबर देकर थाने बुला लिया। युवक के खुलासे पर उसे हिरासत में ले लिया गया। जबकि मर्ग कायम कर शव मरचुरी में भेज दिया गया। 

आरोपी के परिजन ने बच्चों को अपनाया 
बच्चे को अपनाने से लड़की के माता-पिता ने मना कर दिया जिस पर लड़के के परिजन अपने साथ ले गए। 

पुलिस के खिलाफ आक्रोश 
वहीं इस मामले में मृतका के माता-पिता ने नादन देहात पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जब लड़की गायब हुई तभी आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट कराना चाह रहे थे। लेकिन पुलिस कर्मियों ने अज्ञात पर एफआईआर लिखी। यदि तभी गंभीरता से कार्यवाई की गई होती तो यह नौबत नहीं आती। 

Created On :   19 May 2018 1:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story