- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अपहरण मामला: पड़ोसी का बेटा बताकर...
अपहरण मामला: पड़ोसी का बेटा बताकर रिश्तेदारों के घर रखा
- पुलिस ने गुरैया से खोज निकाला मासूम, परिजनों को सौंंपा
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सिवनी रोड स्थित कुसमैली पहाड़ी स्थित बस्ती से गायब ढाई साल के एक मासूम का अपहरण हो गया था। बच्चे के अपहरण की सूचना से कुंडीपुरा थाने में हड़कंप मच गया था। पुलिस टीम ने घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को गुरैया से बच्चे को बरामद किया और आरोपी की गिरफ्तारी की। शनिवार को पुलिस ने बच्चे को परिजनों के हवाले किया।
टीआई पूर्वा चौरसिया ने बताया कि गुरुवार को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका ढाई साल का बेटा घर से गायब है। तलाशी के दौरान 30 वर्षीय संतोष यादव को गुरैया से पकड़ा गया। जिसके पास से बच्चा भी बरामद किया गया। पूछताछ में सामने आया कि संतोष ने अपने रिश्तेदारों को यह बताया था कि बच्चा उसके पड़ोस में रहने वाले भैया-भाभी का है, जिसे उसने अपने साथ घुमाने लाया है। जबकि बच्चे के परिजन संतोष को जानते भी नहीं थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बच्चा अच्छा लगता था इसलिए उठा ले गया-
टीआई पूर्वा चौरसिया के मुताबिक संतोष ने पूछताछ में बताया कि लगभग सात साल पहले पत्नी और बच्चे उसे छोड़कर चले गए है। वह कुसमैली पहाड़ी स्थित बस्ती में माता-पिता के साथ रहता है। संतोष आते-जाते अक्सर बच्चे को खेलता देखता था। उसे वह अच्छा लगता था। इसलिए उसने गुरुवार को उसे उठाकर अपने साथ ले गया। हालांकि इस दौरान संतोष ने बच्चे को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाया
Created On :   24 July 2021 10:27 PM IST