- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिग...
घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिग छात्रा का अपहरण, रिहाई के बदले मांगी 2 लाख की फिरौती

डिजिटल डेस्क सतना। घर से स्कूल के लिए निकली एक नाबालिग छात्रा के रहस्यमयी अंदाज में लापता होने के सनसनीखेज मामले में परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर कॉल कर रिहाई के बदले 2 लाख की फिरौती मांगी है। कोलगवां थाने में पीडि़त परिजनों की शिकायत पर आईपीसी की धारा- 363 के तहत कायमी की गई है।
तीसरे दिन आई डिमांड
अपहृत छात्रा के परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि 9 वीं कक्षा की छात्रा 4 फरवरी को रोज की तरह सुबह साढ़े 10 बजे घर से स्कूल के लिए निकली थी। शाम तक जब वो घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की। हर तरह से लापता छात्रा की तलाश में नाकाम रहने पर परिजनों ने 5 फरवरी को मामले की सूचना कोलगवां थाने को दी। 6 फरवरी को शाम लगभग 5 बजे इस घटनाक्रम में उस वक्त नाटकीय मोड़ आया जब किसी अज्ञात शख्स ने छात्रा के चचेेरे भाई के मोबाइल पर कॉल कर रिहाई के बदले 2 लाख की फिरौती मांगी। परिजन तत्काल बाबूपुर पुलिस चौकी पहुंचे। पुलिस चौकी में मौजूदगी के दौरान भी फिरौती के लिए एक और फोन आया। मोबाइल का फिलहाल स्विच ऑफ है।
Created On :   8 Feb 2020 2:59 PM IST