- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कॉलेज छात्रा का अपहरण कर मांग भरी,...
कॉलेज छात्रा का अपहरण कर मांग भरी, शादी के लिए किया मजबूर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। एक कॉलेज छात्रा को मौसी की बीमारी का बहाना बनाकर एक युवक द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया। छात्रा को मंदिर ले जाकर जबरदस्ती मांग में सिंदूर भर दिया। युवक अब युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा है। छात्रा की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने युवक और उसके भाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। महिला थाना पुलिस ने बताया कि सिवनी निवासी राखी बदला हुआ नाम त्रिपुरी चौक पर किराए का मकान लेकर बीएमएलटी का कोर्स कर रही है। उसकी जान-पहचान सुदामापुर निवासी प्रहलाद काकोडिय़ा से हो गई। 10 जुलाई को राखी अपनी सहेली के साथ कॉलेज जा रही थी, तभी प्रहलाद काकोडिय़ा आया और उसने कहा कि तुम्हारी मौसी की तबीयत खराब है। इस बहाने उसे ग्वारीघाट के दुर्गा मंदिर में ले गया। वहां पर प्रहलाद का भाई धनसिंह पहले से मौजूद था। प्रहलाद ने अपने भाई की मदद से जबरदस्ती उसकी मांग में सिंदूर भर दिया और माला पहनाकर उसकी फोटो खिंचवा ली। अब दोनों भाई उस पर शादी के लिए दबाव डाल रहे हैं। शादी नहीं करने पर फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। शादी की फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया गया है ।
रेप पीडि़ता को फरार आरोपी ने दी धमकी - इसी तरह की एक दूसरीस घटना में अधारताल थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की का अपहरण और बलात्कार का आरोपी साहिल खान अब पीडि़ता और उसकी मां को धमकी दे रहा है। पीडि़ता ने मामले की शिकायत अधारताल पुलिस से की है। पुलिस ने बताया कि कक्षा 11वीं में पढऩे वाली 17 वर्षीय किशोरी का रजा चौक निवासी राजा उर्फ साहिल खान ने अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद आरोपी ने किशोरी के साथ बलात्कार भी किया। पुलिस के डर से आरोपी ने किशोरी को लखनऊ में छोड़ दिया। अब आरोपी अलग-अलग मोबाइल नंबरों से पीडि़ता और उसकी मां को धमकी दे रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Created On :   15 Dec 2017 1:28 PM IST