- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बच्चे बोले हमारे सीएम तो शिवराज...
बच्चे बोले हमारे सीएम तो शिवराज मामा हैं, SDM के प्रश्न का बच्चों ने दिया उत्तर

डिजिटल डेस्क, सतना। प्रदेश में भले ही सत्ता परिवर्तन हो गया हो, शिवराज सिंह चौहान पूर्व सीएम हो गए हों, लेकिन बच्चों के मन में मामा के रूप में पहचान बनाने वाले चौहान आज भी बच्चो के लिए सीएम हैं। मामाला प्रदेश के सतना जिले का है, जहां एसडीएम साधना परस्ते एक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची, जब उन्होंने बच्चों से पूछा कि हमारे प्रदेश के सीएम कौन हैं, तो सभी ने एक स्वर में उत्तर दिया शिवराज मामा।
खुद धोना पड़ता है बर्तन
उचेहरा एसडीएम साधना परस्ते तिघरा, सेमरी दुबे मंटोला और लगरगवां में संचालित स्कूल और आगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। सेमरी दुबे मंटोला प्राइमरी स्कूल के बच्चों से अंग्रेजी और गणित के सवाल पूछे जिसका ठीक जवाब भी दिया, लेकिन एक प्रश्र के जवाब में शिवराज सिंह चौहान मामा को मुख्यमंत्री बताया। बच्चों को फिर बताया गया कि मौजूदा समय में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ हैं। एसडीएम साधना परस्ते ने स्कूल के स्टॉफ को सामान्य ज्ञान से जुड़ी जानकारी भी बच्चों को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। इसी स्कूल के बच्चों ने एमडीएम की थाली खुद धोने की शिकायत की। रसोइया के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा किसान ऋण माफी योजना की जानकारी ली जिसमें 98 फीसदी फार्म भरे जा चुके हैं।
कार्यकर्ता और स्व सहायता समूहों को जारी होंगे नोटिस
निरीक्षण के दौरान एसडीएम साधना परस्ते को किसी भी स्कूल में दिन के हिसाब से निर्धारित एमडीएम के तहत भोजन नहीं दिए जाने की शिकायत मिली। सभी स्व सहायत समूहों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। तिघरा में आगनबाड़ी केंद्र खुला तो मिला, लेकिन कार्यकर्ता नहीं मिली, जिसे नोटिस जारी किया जाएगा। स्कूलों और आगनबाड़ी केंद्रों के उपस्थित रजिस्टर चेक किए जिसमें बच्चों की सही संख्या दर्ज नहीं मिली।
इनका कहना है
उचेहरा क्षेत्र के तीन स्कूलों और आगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। एमडीएम की स्थिति ठीक नहीं मिली। बच्चों का बौद्विक स्तर ठीक था। प्रदेश के मुख्यमंत्री का सही जवाब नहीं दे पाए। शिक्षकों को निर्देशित किया कि बच्चों को सामान्य ज्ञान से भी अवगत कराएं।
साधना परस्ते, एसडीएम उचेहरा
Created On :   1 Feb 2019 1:30 PM IST