खौलते पानी में डुबा कर की थी हत्या -  2 आरोपी गिरफ्तार

Killed by immersing in boiling water - 2 accused arrested
खौलते पानी में डुबा कर की थी हत्या -  2 आरोपी गिरफ्तार
खौलते पानी में डुबा कर की थी हत्या -  2 आरोपी गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क सतना। पुरानी रंजिश पर युवक को खौलते पानी के बर्तन में धक्का देकर   हत्या करने के 2 आरोपियों को रामपुर बाघेलान पुलिस ने एक माह बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। गौरतलब है कि पडख़ुड़ी निवासी अज्जू उर्फ जय कुमार कुशवाह पुत्र राजेश कुमार 24 वर्ष का विवाद अपने ही गांव के अमरेश उर्फ बुल्लू कुशवाहा पुत्र कृष्णा कुशवाहा 34 वर्ष और कमलभान उर्फ लल्ली कुशवाहा पुत्र रामाश्रय कुशवाहा 29 वर्ष के साथ हुआ था, जिसको लेकर आरोपी रंजिश मानते थे। बीते 9 फरवरी को अज्जू अपनी मां के साथ गोपी कुशवाहा की बेटी के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था, तब आरोपियों ने समझौता करने के बहाने पंडाल के पीछे बुलाकर गाली-गलौच, मारपीट करते हुए खौलते पानी के बर्तन में धक्का दे दिया था। इस घटना में युवक बुरी तरह झुलस गया और 7 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद दम तोड़ दिया था। मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 324, 326, 302, 506 और 34 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन दोनों पकड़ में नहीं आ रहे थे।
एक माह तक रहे भूमिगत
एक माह तक तमाम संभावित ठिकानों पर दबिश देने के बाद मुखबिर की सूचना पर सोमवार दोपहर को पडख़ुड़ी में छापा मारकर आरोपियों को पकड़ लिया, जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में एसआई आरपी तिवारी, एएसआई अम्बिका प्रसाद द्विवेदी, आबिद खान, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र मिश्रा, आरक्षक संदीप पांडेय, धर्मेन्द्र पाठक, रवीन्द्र दोहरे और नीतेश यादव शामिल थे।
 

Created On :   17 March 2020 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story