लिव इन पार्टनर की हत्या कर आरोपी फरार

killed live-in partner after accused absconded
लिव इन पार्टनर की हत्या कर आरोपी फरार
लिव इन पार्टनर की हत्या कर आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लिव इन रिलेशन में रहने वाली एक 44 वर्षीय महिला की हत्या कर उसका साथी फरार हो गया। वारदात मुंबई के वरली इलाके की है। आरोपी और पीड़िता पिछले 12 सालों से साथ रह रहे थे लेकिन हाल ही में वरली के मायानगर में रहने आए थे। जिस महिला की हत्या हुई है उसका नाम शिखा मंडल है जबकि आरोपी की पहचान  शिबू भौमिक के रुप में हुई है। गुरूवार रात 12 बजे के करीब किसी ने पुलिस कंट्रोल रुम में फोन कर जानकारी दी कि एक महिला खून से लथपथ पड़ी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम महिला को नायर अस्पताल ले गई लेकिन दाखिल करने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि आरोपी ने पहले दुपट्टे से गला घोंटकर पहले महिला को बेसुध किया फिर वजनदार चीज से उसके सिर पर वार कर दिया। आरोपी यही नहीं रुका और उसने महिला की जान लेने के लिए बाद में उस पर धारदार हथियार से भी हमला किया। पुलिस के मुताबिक भौमिल इसी इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में बढ़ई का काम कर रहा था। वारदात के बाद से ही वह फरार है। पुलिस ने भौमिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।  

 

Created On :   27 Dec 2020 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story