बहन की तलाश में निकले भाइयों ने की हत्या - मृतक पर था  बहन के गायब होने में सहयोग करने का संदेह

Killing of brothers who went out in search of sister - Death was suspected of aiding in the disappearance of sister
बहन की तलाश में निकले भाइयों ने की हत्या - मृतक पर था  बहन के गायब होने में सहयोग करने का संदेह
बहन की तलाश में निकले भाइयों ने की हत्या - मृतक पर था  बहन के गायब होने में सहयोग करने का संदेह

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शादी के 4 दिन बाद घर से निकले दूल्हे का शव मंगलवार की दोपहर खितौला थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरिया में एक खेत से बरामद किया गया था। मृतक के शरीर में चोट के निशान होने से उसकी हत्या की जाने की आशंका नजर आ रही थी। मौत को संदिग्ध मानकर पुलिस ने जाँच करते हुए संदेह के आधार पर उसके साथ देखे गए 4 युवकों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि मृतक का एक साथी उनकी 19 वर्षीय बहन को भगा ले गया है। मृतक से पूछने पर उसने जानकारी होने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर लाश खेत में फेंक दी थी। पुलिस के अनुसार ग्राम सिमरिया के पास खेत में युवक की लाश मिलने पर जाँच के दौरान उसकी पहचान सिहोरा बघेली ग्राम निवासी अजीत चौधरी उम्र 22 वर्ष के रूप में की गई थी। पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया था कि अजीत की 22 मई को शादी हुई थी। मंगलवार की दोपहर वह घर से टहलने के लिए निकला था और कुछ घंटों बाद उसकी लाश बरामद की गई थी। एसडीओपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि जाँच में पता चला कि  गौर कटियाघाट निवासी रमन यादव, प्रदीप यादव, कृष्णा यादव एवं कालीचरण यादव बाइकों में मृतक के गाँव बघेली पहुँचे थे। उन्होंने अजीत को बात करने बुलाया था और बाइक में बैठाकर अपने साथ ले गये थे। जानकारी के आधार पर पुलिस ने चारों संदेहियों को पकड़ा और पूछताछ की जिसमें आरोपियों ने अजीत की हत्या करना कबूल किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रमन की बहन पुष्पा कुछ दिन पहले लापता हो गई थी। रमन को शक था कि उसकी बहन को अजीत का दोस्त अर्जुन भगाकर ले गया है। वे अर्जुन की तलाश में बघेली गाँव पहुँचे थे वहाँ पर अजीत से विवाद होने पर उसकी हत्या कर दी। पकड़े गए आरोपियों में दो सगे भाई और दो ममेरे व फुफेरे भाई हैं।    
मोबाइल पर हुई थी बात
जाँच में पता चला कि घर से निकला अजीत चौधरी आखिरी बार गाँव के अंगद चौधरी, विनोद चौधरी एवं आनंद यादव के साथ गाँव के तालाब के पास देखा गया था। उनसे पूछताछ में पता चला कि अजीत के मोबाइल पर गाँव के अभिषेक यादव का कॉल आया था। इस मामले में अभिषेक से पूछताछ की जाने पर हत्या का राज खुला और चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
 

Created On :   27 May 2021 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story