पेंच नेशनल पार्क का राजा हुआ घायल, रेस्क्यू कर बचाया, मामला टैरेटरी फाइट का

King of Pench National Park has been injured, rescued by team
पेंच नेशनल पार्क का राजा हुआ घायल, रेस्क्यू कर बचाया, मामला टैरेटरी फाइट का
पेंच नेशनल पार्क का राजा हुआ घायल, रेस्क्यू कर बचाया, मामला टैरेटरी फाइट का

डिजिेटल डेस्क, सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व का राजा कहलाने वाला रैयाकसा क्षेत्र का बाघ घायल हो गया था। बाघ को समय रहते सुरक्षित बचा लिया गया। दरअसल, पिछले दिनों पेंच का युवा बाघ को आंख और गले के पास चोट के निशान देखे गए थे। इसके बाद उसकी निगरानी की गई। जांच में पाया कि उसे किसी अन्य बाघ ने हमला कर घायल कर दिया। पेंच में सबसे दमखम रहने वाले बाघ को रेस्क्यू कर उसे बंदूक से डॉट लगाकर इंजेक्शन दिया गया। फिलहाल उसकी स्थिति में काफी सुधार और बकायदा वह शिकार कर रहा है।

यह है घटना
पेंच के अमले को खबर मिली थी बाघ के शरीर से खून बह रहा है। वह काफी सुस्त भी है। तत्काल उस पर नजर रखी गई। पेंच के पशु चिकित्सक अखिलेश मिश्रा और उनकी टीम ने देखा कि उसकी बाईं आंख और गले के नीचे हिस्से में गहरे घाव हैं और खून बह रहा है। तत्काल उसे बंदूक के सहारे डॉट इंजेक्शन लगाए गए। गत शाम रिपोर्ट मिली कि उसकी हालत में काफी सुधार है और वह शिकार कर रहा है। रैयाकसा की बादशाहत को चुनौती कॉलरवाली बाघिन के अलावा पेंच पार्क में रैयाकसा का बाघ सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। पेंच टाइगर रिजर्व में रैयाकसा एक कैंप का नाम है। यह बाघ इस पार्क में अपनी मां के साथ नजर आता था। जिसके कारण इसका नाम रैयाकसा मेल पड़ गया था। यह बाघ पार्क के सबसे शक्तिशाली बाघों में अव्वल है।

अब तक अपनी जिदंगी के 13 बसंत देख चुका यह बाघ पार्क के कोर एरिया के 15 से 18 किलोमीटर के क्षेत्र में अपनी टैरेटरी बना चुका है। यह टैरेटरी सिवनी और छिंदवाड़ा दोनो जिलों के बीच पेंच नदी के दोनो ओर फैला हुई है। इस क्षेत्र में कॉलरवाली बाघिन सहित अन्य कई दूसरी बाघिनें भी रहती हैं। अपनी बादशाहत को कायम रखने के लिए रैयाकसा मेल फिलहाल इस बाघ के साथ फाइट कर रहा है। पिछले दिनों उसके घायल होने की भी खबरें आईं थी लेकिन अब वह गंभीर हो गया था।

इनका कहना है
बाघ को दूसरे बाघ ने घायल कर दिया था। उसका इलाज कर दिया गया है। उसकी स्थिति में काफी सुधार है।
केके गुरवानी, डीडी पेंच टाइगर रिजर्व ,सिवनी

 

Created On :   30 Jun 2018 6:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story