किरीट सौमैया का पवार परिवार पर निशाना, करोड़ों की हेरीफेरी का लगाया आरोप

Kirit Soumaya targeted the Pawar family
किरीट सौमैया का पवार परिवार पर निशाना, करोड़ों की हेरीफेरी का लगाया आरोप
आरोप किरीट सौमैया का पवार परिवार पर निशाना, करोड़ों की हेरीफेरी का लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने पवार परिवार पर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि पवार परिवार के दामाद मोहन पाटील का इस्तेमाल करते हुए करोड़ों रुपए का वित्तीय हेरफेर किया है। पाटील जरंडेश्वर चीनी मिल के मालिकों में एक हैं। सोमैया ने कहा कि ठाकरे सरकार के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का आर्थिक लेनदेन हैरान करने वाला है। पवार के दोस्त, बिल्डर अजित पवार के खातों में अपारदर्शी तरीके से करोड़ो रुपए भेजते हैं। पवार परिवार के दामाद और दूसरे सदस्यों के खातों में भी करोड़ों रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। सोमैया ने दावा किया है कि अजित पवार, उनकी पत्नी सुनेत्रा, बेटे पार्थ, मां आशाताई, बहन विजया पाटील, जीजा मोहन पाटील एक और बहन नीता पाटिल के खातों में गड़बड़ी पाई गई है। सोमैया के मुताबिक पिछले 19 दिन से आयकर विभाग और ईडी छापेमारी और छानबीन जारी रखे हुए हैं। 1050 करोड़ रुपए के बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है साथ ही 184 करोड़ रुपए की नकदी, गहने और दूसरे कागजात मिल चुके हैं। सोमैया के मुताबिक जरंडेश्वर कारखाना, दौंड शक्कर कारखाना, श्री अंबालिका शुगर प्रायवेट लिमिटेड के साथ दूसरी कंपनियों के आर्थिक लेन देन साथ ही अजित पवार के दोस्त के परिवार और उनसे जुड़े समूहों की विभिन्न कंपनियों के साथ हेराफेरी का भी खुलासा हुआ है। सोमैया के मुताबिक गुरू कमोडिटी सर्विसेस प्रायवेट लिमिडेट, स्पार्कलिंग सॉइल प्रा लि, फायर पॉवर मार्केटिंग (इंडिया) प्रायवेट लिमिटेड, नॉन-कॉज एनर्जीज (इंडिया) प्रा लि, आर्या एग्रो बायो एंड हर्बल प्रा लि, जय एग्रोटेक प्रा लि, कल्पवृक्ष प्रमोटर्स प्रा लि, सूर्याकिरण एग्रो इस्टेट प्रा लि, ओंकार रिअल्टर्स एंड डेवलपर्स, शिवालिक बिल्डर्स प्रा लि, ओंकार रिअल्टर्स प्रा लि, जरंडेश्वर शुगर मिल्स प्रा लि, मूवी ग्राफिक्स प्रा लि, गोयल गंगा इस्टेट एंड प्रॉपर्टीज प्रा लि जैसी दर्जनों कंपनियों का जाल बिछाकर बेनामी संपत्ति इकठ्ठा की गई और मनी लांडरिंग की गई। 
 

Created On :   1 Nov 2021 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story