किसान सभा के नेता विलास बाबर भाजपा में हुए शामिल

Kisan Sabha leader Vilas Babar joins BJP
किसान सभा के नेता विलास बाबर भाजपा में हुए शामिल
थामा कमल किसान सभा के नेता विलास बाबर भाजपा में हुए शामिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अखिल भारतीय किसान सभा के नेता कॉमरेड विलास बाबर ने भाजपा में प्रवेश किया है। शनिवार को पुणे में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील की मौजूदगी में बाबर पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर पाटील ने कहा कि बाबर किसानों के मुद्दे को प्रभावी रूप से जनता के सामने रखते हैं। केंद्र सरकार ने किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू किया है। वे इन योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने के लिए काम करेंगे। वहीं बाबर ने कहा कि किसानों के विरोध के बाद केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वापस ले लिया है। मोदी ने किसानों के लिए बड़ा दिल दिखाया है। इससे प्रभावित होकर मैंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। बाबर ने कहा कि प्रदेश की महाविकास आघाड़ी सरकार ने किसानों की समस्याओं को गंभीर बनाए हुए हैं। 
 

Created On :   8 Jan 2022 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story